• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में किराये पर सस्ती दरों पर जयपुर और अन्य शहरों में आवास उपलब्ध होगा, आखिर कैसे, यहां पढ़ें

Housing will be available in Jaipur and other cities at affordable rates on rent in Rajasthan. - Jaipur News in Hindi

जयपुर । जयपुर व अन्य शहरों में अफोर्डेबल आवासीय योजनाओं के तहत रिक्त बहुमंजिला आवासों (भूतल + तीन मंजिला) के निस्तारण के लिए कुंजीलाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुयी।


बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव डाॅ. जोगाराम, निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा, रूडसिको (आवासन) के परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार गर्ग उपस्थित रहें तथा जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव उज्जवल राठौड़ एवं मुख्य अभियन्ता तथा नगर विकास न्यास उदयपुर एवं भीलवाड़ा के सचिव ऑनलाईन वी.सी. के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में परियोजना निदेशक (आवासन) द्वारा अवगत करवाया गया कि राज्य में जयपुर शहर में आनन्द लोक में 529 आवास, स्वप्न लोक में 588, जयसिंहपुरा खोर भांकरोटा में 134, जयसिंहपुरा खोर दिल्ली रोड़ में 1752, बगराना आगरा रोड़ में 773, पिंकपर्ल अजमेर रोड़ में 27, मुकुन्दपुरा भांकरोटा में 42, रामला का बास कालवाड़ में 116, महापुरा सेज के पास 547, बगरू खुर्द ठिकरिया पर 20, बगरू खुर्द ओमेक्स सिटी पर 84, श्यामपुरा वाटिका रोड में 180, नेवटा में 487 आवास रिक्त है। इसके अतिरिक्त भिवाड़ी में 104, चाकसू में 61, दौसा शहर में 116, बालोतरा शहर में 76, अलवर शहर में 364, अजमेर शहर में 184, पाली शहर में 502, प्रतापगढ़ शहर में 129 एवं टोंक शहर में 276 आवास रिक्त है।



बैठक में इन आवासों को आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (सालाना आय 3.00 लाख तक) के आवासहीन परिवारों को मासिक किराया राशि रू. 200.00 से 300.00 तक दिये जाने का निर्णय लिया गया। यदि आवंटी 10 वर्ष तक उसी आवास में रहता है तो वह आवास की लागत की शेष राषि जमा कर मालिकाना हक प्राप्त कर सकता है। जिन स्थानों पर आवास उपलब्ध है वहाॅ पर सभी मुलभूत सुविधाऐं सड़क, बिजली, पानी आदि संबंधित शहरी नगर निकाय द्वारा उपलब्ध करवायी गयी है। उपभोग के अनुसार आवंटी को पानी-बिजली का बिल चुकाना होगा।

आवासों को सस्ते किराये पर प्राप्त करने के लिये संबंधित नगर निकाय/विकास प्राधिकरण/नगर विकास न्यास से सम्पर्कं कर सकते है। इन रिक्त आवासों को ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर पात्र परिवारों को आवंटित किये जाने का प्रावधान रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Housing will be available in Jaipur and other cities at affordable rates on rent in Rajasthan.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: housing in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved