• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आवासन मण्डल नवरात्रों से शुरू करेगा आवासों की ऑनलाइन बिक्री

Housing Board will start online sale of houses from Navratri - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल 7075 सरप्लस आवासों एवं फ्लैटों की रिवर्स बिडिंग पर आधारित ई-ऑक्शन आगामी नवरात्रा में 30 सितम्बर से शुरू करेगा। आयुक्त आवासन मण्डल पवन अरोड़ा ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल के 7075 आवास खरीदने के लिये इच्छुक बोलीदाता ई-ऑक्शन के माध्यम से रिवर्स बिडिंग कर सकेंगे जो 30 सितम्बर से शुरू होगी। बोलीदाता आरक्षित मूल्य के 0.5 परसेंटेज पॉईंट के गुणांक पर ऋणात्मक बोली लगा सकेंगे। रिवर्स बिडिंग के लिये 0 से 25 प्रतिशत और 0 से 50 प्रतिशत की 2 श्रेणियां बनाई गई है। जो आवेदक न्यूनतम छूट के साथ बोली लगायेगा उसे आवास आवंटित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन विंडो बन्द होने के अगले दिन सफल बोलीदाताओं को 10 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा करवाने का मांग पत्र जारी कर दिया जायेगा। शेष राशि 60 दिन में जमा करवानी होगी। पूरी राशि या जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद 7 दिन के अन्दर सफल बोलीदाताओं को आवास का पजेशन दे दिया जायेगा।

अरोड़ा ने बताया कि ई-ऑक्शन में शामिल किये जाने वाले सभी आवासों का आरक्षित मूल्य 30 अगस्त तक तय कर दिया जायेगा। जिसके बाद इन आवासों अथवा फ्लैटस के नम्बर, फोटोग्राफ, नक्शे आदि की जानकारी मण्डल की वेबसाइट पर 6 सितम्बर से आमजन के लिये उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में ई-मित्र केन्द्रों से भी बोली लगाई जा सके इसके लिये सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से बात की जा रही है।

रिवर्स बिडिंग से आवासों की बिक्री पहली बार

राजस्थान में रिवर्स बिडिंग के माध्यम से आवासों की बिक्री का यह पहला मौका है। इस पहल से आमजन को आवासन मण्डल के फ्लैट और आवास बेहद आकर्षक कीमतों में उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही, मण्डल को भी अनिस्तारित सम्पत्तियों के निस्तारण में मदद मिलेगी।

अरोड़ा सम्मानित
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को राजस्थान आवासन मण्डल में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अभिनव नवाचार करने के लिये सम्मानित किया है। नेशनल रियल इस्टेट डवलपमेंट काउंसिल के होटल ताज पैलेस नई दिल्ली में आयोजित 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन में यह सम्मान प्रदान किया गया। अरोड़ा की ओर से मण्डल के मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा ने यह सम्मान ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Housing Board will start online sale of houses from Navratri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan housing board, 7075 surplus housing and flats, e-auction, navratra, 30 september, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved