• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आवासन मंडल की बड़ी कार्रवाई : प्रताप नगर में 200 करोड़ रूपये की भूमि अतिक्रमण मुक्त

Housing Board big action: land worth Rs 200 crore encroachment free in Pratap Nagar - Jaipur News in Hindi

जयपुर । आवासन आयुक्त पवन अरोडा के निर्देश पर राजस्थान आवासन मण्डल की टीम ने प्रतापनगर के सेक्टर-23 में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 23 हजार वर्गमीटर बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया । इस भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 200 करोड़ रूपए आंका जा रहा है । आवासन आयुक्त ने मंडल अधिकारियों को योजना बनाकर भूमि का समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि मण्डल ने महल रोड एवं प्रतापनगर चौपाटी के पास खसरा संख्या 304,305,307,308,309,319/339,319/340,319/341 तथा 319/342 कुल रकबा 18 बीघा 11 बिस्वा को अवाप्त कर अवार्ड खातेदारों के नाम जारी किया था। इसमें से करीब 9 बीघा एवं 5.5 बिस्वा भूमि पर कुछ खातेदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। विगत दिनों आवासन आयुक्त ने मौका स्थल का निरीक्षण कर मंडल के अधिकारियों को पूरी तैयारियों के साथ भूमि अतिक्रमियों से मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। जिसकी अनुपालना में मंडल की टीम ने यह कार्रवाई की।

जेसीबी से ध्वस्त किये अवैध निर्माण, लगाये मालिकाना सम्पत्ति के बोर्ड

आवासन आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, जयपुर वृत्त प्रथम के उप आवासन आयुक्त के.सी. ढ़ाका, आवासीय अभियन्ता सुभाष यादव, आर.सी. बुढानिया, भगवान सहाय, रोहित सिंह के साथ मण्डल के विभिन्न खण्डों की संयुक्त टीम ने मौके पर खड़े रहकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। मण्डल की टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाकर वहां मण्डल के मालिकाना हक की भूमि के बोर्ड लगा दिये। मौके पर एक निजी कंपनी का टेलीफोन नेटवर्क टॉवर स्थापित पाया गया, जिसे सील कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर का आभार

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सहयोग के लिए आवासन आयुक्त ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस कार्रवाई के दौरान प्रतापनगर एवं सांगानेर थाना पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध कराया गया।

अब तक एक लाख वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त

उल्लेखनीय है कि आवासन मंडल अधिनियम में करीब 2 वर्ष पूर्व किये गये महत्वपूर्ण संशोधन से मंडल को पहली बार अतिक्रमण हटाने का अधिकार मिला है। इसके बाद आवासन मंडल द्वारा अब तक करीब 1 लाख वर्ग मीटर से अधिक की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Housing Board big action: land worth Rs 200 crore encroachment free in Pratap Nagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pawan arora, encroachment, amit agarwal, kc dhaka, residential engineer subhash yadav, rc budhania, bhagwan sahai, rohit singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved