जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मीडिया के सामने बहस करने के लिए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने चुनौती दी है। राजस्थान गौरव यात्रा को कुराज यात्रा बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में अपने 50 साल के शासन में पिछले साढ़े चार साल जैसा वसुंधरा सरकार जैसा कोई कोई कार्य नहीं किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत मीडिया के सामने आकर आरोप लगाए, उनके एक-एक आरोपों को मैं जवाब दूंगा। कटारिया ने कहा कि गहलोत पहले अपनी पार्टी का डैमेज कंट्रोल करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा को लेकर कहीं भी विरोध होने की कोई शंका नहीं है।
साथ ही कटारिया ने कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा का नाम नहीं चुराया गया है। भाजपा राजस्थान में परिवर्तन यात्रा, सुराज संकल्प यात्रा निकाल चुकी है। लेकिन अब मौजूदा वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान का पूरे देश में मान-सम्मान बढ़ा है बीमारू श्रेणी से राज्य बाहर निकला है। उन्होंने कहा कि इसी गौरव को बताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।
आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस यात्रा को कुराज यात्रा बता चुके है, साथ ही विधायक घनश्याम तिवाड़ी इस यात्रा को लेकर नाम चुराने का आरोप लगा चुके है।
किसानों के 'दिल्ली मार्च' से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आरबीआई एमपीसी बैठक की घोषणाओं से पहले सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope