जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में बुधवार को स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्ट्रेट-राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तत्वावधान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तथा ब्रिटिश काउसिंल के सहयोग से एक दिवसीय ई-लर्निंग टीचर ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन हरिशचंद्र माथुर रीपा में किया गया।
माहेश्वरी ने कहा कि राज्य में उच्च व तकनीकी शिक्षा को गति प्रदान करने के लिए आईसीटी द्वारा महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण, इंग्लिश लैंग्वेज लैब की स्थापना, आईसीटी लैब्स की स्थापना जैसे कई नवाचार किए जा रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा बारां, करौली व धौलपुर में आगामी सत्र से नवीन अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू किए जाने की स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया।
माहेश्वरी ने वर्कशॉप में उपस्थित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन डॉ. एमपी पूनिया से अनुरोध किया कि राज्य की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों व आदिवासी बहुल इलाकों की विशेष आवश्यकताओं के मद्देनजर राजकीय महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना के विकास के लिए एआईसीटीई द्वारा विशिष्ट अनुदान दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि ये संस्थाएं एनबीए एक्रिडेशन के लिए तैयार हो सकें।
समारोह के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंंस उपाध्याय ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए ई-लर्निंग को आज की आवश्यकता बताते हुए 24 बाय 7 टीचिंग पर जोर दिया। स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा आयुक्त कॉलेज शिक्षा आशुतोष पेडणेकर ने राज्य में चल रहे आईसीटी कार्यक्रमों की जानकारी दी। एआईसीटीई निदेशक डॉ. मनप्रीत मन्ना ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई लर्निंग पोर्टल के बारे में जानकारी दी। रूसा की संयुक्त निदेशक डॉ. रेनू बापना ने एआईसीटीई द्वारा ई लर्निंग की पहली वर्कशाप राजस्थान में करने पर एआईसीटीई और ब्रिटिश काउसिंल का आभार जताया।
लद्दाख में सड़क हादसा: जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत, 19 घायल
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
मुफ्तखोरी वाले बयान पर केजरीवाल ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष पर कसा तंज
Daily Horoscope