|
जयपुर। शहर के जगतपुरा इलाके में एक आईटी कंपनी से हार्डवेयर चोरी के मामले में जयपुर पूर्व की पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंपनी से 12 डेस्कटॉप और एक एचपी लैपटॉप चुरा लिए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 11 नवंबर 2024 को श्री मुकुट मुनायी कटोड़ा, निवासी चौमूं हाउस जयपुर, ने जगतपुरा के सेक्टर 5 स्थित एक स्कूल परिसर से कंपनी का लैपटॉप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सामने आया कि केवल एक लैपटॉप नहीं, बल्कि कुल 12 डेस्कटॉप और एक लैपटॉप चोरी किए गए थे।
ये सिस्टम भैससव करियर मेडिकमोरे IDA-45 गणेश मार्ग फापू नगर जयपुर में काम करने के लिए दिए गए थे। इन्हें आरोपी भीणा पुत्र यामकेश्वर, उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव डूडारा थाना कानोता, ने चुराया था।
पुलिस थाना जगतपुरा में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी महेश चंद्र के निर्देशन में टीम बनाई गई, जिसमें हेड कांस्टेबल यादवेंद्र, कांस्टेबल कारूराम और फाफूराम शामिल थे। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी भीणा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से चोरी किए गए सभी कंप्यूटर सिस्टम की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चोरी में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की बेंगलुरु में हत्या, पत्नी से हो रही पूछताछ
मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया, IPL 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वानखेड़े में रोहित और सूर्यकुमार की फिफ्टी, बुमराह ने झटके दो विकेट
पंजाब के मोगा में नशा तस्कर गिरफ्तार, चार करोड़ का माल बरामद
Daily Horoscope