• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेके लॉन अस्पताल के वार्ड में आग लगने की घटना मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

High level committee constituted to investigate the incident of fire incident in the ward of JK Lawn Hospital - Jaipur News in Hindi

- 48 घंटे के भीतर में देगी रिपोर्ट सभी मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों की इलेक्ट्रिक व फायर यूनिटों के ऑडिट के निर्देश


जयपुर।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत ने जेके लॉन अस्पताल के ऑन्कोलॉजी डे-केयर वार्ड में सोमवार देर रात को हुई आग लगने की घटना की 48 घटें में जांच पूरी करने के निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने मंगलवार को अस्पताल में वार्ड का निरीक्षण किया और वहां से सकुशल शिफ्ट किये गये मरीजों एवं उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी अटेंडेंट महिला ने बताया कि वार्ड में धुंआ आने के 6 से 7 मिनट के भीतर नर्सिंगकर्मियों एवं चिकित्सकों की टीम ने सभी मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि यह घटना कैसे हुयी, इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है जो 48 घंटे के भीतर में जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जिस कम्पनी ने यह वार्ड बनाया है, उनके प्रतिनिधियों को भी दिशा-निर्देश दिए गये हैं कि वे पूरे सिस्टम की पुनः जांच कर इसे रिस्टोर करें। इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की किसी घटना की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों की इलेक्ट्रिक एवं फायर यूनिटों के तकनीकी ऑडिट के निर्देश दिए। जांच कमेटी में डॉ. जगदीश सिंह, वरिष्ठ आचार्य शिशु औषध, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. मनीष शर्मा, अधीक्षण अभियंता चिकित्सा शिक्षा नीरज जैन, अधिशाषी अभियंता विद्युत पीडब्ल्यूडी मुकेश सिंघल, अधिशाषी अभियंता विद्युत, राजमेस जितेन्द्र मोहन तथा अधिशाषी अभियंता सिविल एएन रावत शामिल है।

प्रमुख शासन सचिव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सोमवार रात को लगभग 10.30 बजे जैसे ही ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ ने वार्ड में धुंआ देखा, उन्होंने वहां मौजूद 22 बच्चों को 6 से 7 मिनट के भीतर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद एतिहात के तौर पर पास वाले वार्ड के 25 बच्चों को भी दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है और उन्हें अलग वार्डों में शिफ्ट कर उनका निर्धारित उपचार किया जा रहा है। उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाते हुए तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के कार्य की सराहना की।

इस दौरान कॉलेज शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते, प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. राजीव बगरहट्टा, जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-High level committee constituted to investigate the incident of fire incident in the ward of JK Lawn Hospital
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, principal secretary, medical education, t ravikant, jk lawn hospital, fire, inspection, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved