-बनीपार्क फायर स्टेशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
-महापौर, आयुक्त व हीरो मोटर्स व निगम के अधिकारी गण व फायरकर्मी रहे मौजूद
जयपुर। हीरो मोटर्स कूकस के साईट मैनेजमेंट हैड जी पी राजू ने बुधवार को नगर निगम जयपुर, हैरिटेज बनीपार्क फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हैरिटेज निगम की अग्निशमन शाखा को 8 लाख रूपये की 8 बाईकें भेंट कर गाडियों की चाबियाँ महापौर मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा को सौंपी।
इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने हीरो मोटर्स का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जयपुर एक बहुत बड़ा शहर हैं व आये दिन आग लगने की घटनायें होती रहती हैं इन गाडियों की मदद से अग्निशमन शाखा की क्षमताए बढ़ेगी व उन्हें भीडभाड़ व तंग गलियों में जल्दी पहुँचने में आसानी होगी।
आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि वे हीरो मोटर्स से भविष्य में पार्टनरशिप की और सम्भावनायें खोजेंगे। उन्होंने हीरो मोटर्स सहित अन्य उधोगों को भी निगम के साथ आने का आह्वान किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपायुक्त फायर व मुख्यालय मनीषा यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा, हीरो मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन व सीएसओ कैप्टन दैब चक्रवर्ती, सीएसओ हर्षवर्धन वैष्णव, फायर एसोसिएशन के महामंत्री हर्ष बराला व अग्निशमन शाखा के फायरकर्मी आदि निगम के अधिकारी गण व कर्मचारी मौजूद थें।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं स्वायत्त शासन विभाग मोती लाल वर्मा ने किया।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope