- पंद्रह साइकिल सवार चार दिनों में 600 किमी का सफर तय करेंगे
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। पर्यटन विभाग व आरटीडीसी के सहयोग से रविवार को हैरिटेज व ईको टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए एक साइकिल रैली निकाली गई। एमटीबी ( माउन्टेन टैरेंस बाइकिंग) की ओर आयोजित यह रैली पर्यटन निदेशालय से रवाना हुई। यह रैली चार दिनों के भीतर 600 किमी यात्रा कर जैसलमेर पहुंचेगी। रैली को विभाग के उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
राठौड़ के अनुसार इस रैली का उद्देश्य प्रदेश में हैरिटेज व ईको टूरिज्म के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस रैली को हैरिटेज ऑन टू-व्हील्स का नाम दिया गया गया।
हैरिटेज ऑन टू-व्हील्स साइकिल रैली के संयोजक त्रिलोक कुमार ने बताया कि रैली में पंद्रह सदस्य है, जिनमें तीन महिला सदस्य भी हैं। रैली रविवार को जयपुर से रवाना हो कर पुष्कर, जोधपुर व पोखरण होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी। त्रिलोक कुमार के अनुसार इस रैली के दौरान हैरिटेज व ईकोटूरिज्म पर आधारित बीस मिनिट की एक डॉक्यूमेंटरी भी शूट की जाएगी।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope