जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के निर्देश पर व उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में सर्तकता शाखा ने बुधवार को मय पुलिस जाप्ता के अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये चांदपोल गेट, पावर हाउस रोड़, जनाना अस्पताल गेट, जालुपुरा, इन्द्रा बाजार, त्रिपोलिया बाजार, खासा कोठी पुलिया, सिंधी कैंप विध्यास्थली, हवासड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया व मौके पर व्यापारियों से 7ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केेट गोदाम में जमा करवाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल आयुक्त अभिषेक सुराणा ने सतर्कता शाखा को यह कह कर टास्क दे रखा है कि जब परकोटे मे बरामदे अतिक्रमण मुक्त हो सकते हैं तो शहर अतिक्रमण मुक्त क्यों नहीं हो सकता। बस इस ईशारे के बाद से ही सतर्कता शाखा ने कार्रवाइयों का दायरा बढा दिया है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope