- राजस्व में बढ़ोतरी करें ताकि निगम के प्रोजेक्ट सुचारू रूप से पूर्ण हों, 5 लाख से ऊपर बकाया लीज न देने वालों के विरूद्व कार्रवाई होगी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- शहर सुन्दर लगे इस हेतु होर्डिग्ंस साईट व यूनिपोल्स की जगह के अनुसार डिजाईन करवायें, मानसून के दौरान फलदार के साथ-साथ औषधिय पौधे लगवायें जायें
- वृक्षारोपण व संरक्षण कार्य में व्यापार मण्डलों व मोहल्ला विकास समितियों को जोड़ा जाये, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत राजराजेश्वर मंदिर की बावड़ी का जीर्णोद्वार करवाया जायेगा
जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे राजस्व में बढ़ोतरी हेतु नगरीय विकास कर, विज्ञापन शुल्क व लीज राशि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वसूलें ताकि निगम के अधीन संचालित कार्य जन अपेक्षाओं के अनुरूप सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें साथ ही जिन व्यक्तियों के विरूद्व 5 लाख रूपये से अधिक लीज राशि बकाया है उनके विरूद्व कार्यवाही करें।
शेखावत शनिवार को निगम मुख्यालय में सभी शाखाओं के कार्यों प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। आयुक्त शेखावत ने उपायुक्त राजस्व सरोज ढाका को निर्देश दिये कि शहर सुन्दर लगे इस हेतु होर्डिग्ंस साईट व यूनिपोल्स आदि की जगह के अनुसार डिजाईन करवायें ।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत राजराजेश्वर मंदिर की बावड़ी का जीर्णोंद्वार करवाया जाये।
प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा पट्टे दिये जा सकें इस हेतु शेखावत ने अभियान के नोडल अधिकारी सुरेन्द्र यादव व जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे पार्षदगण को इस अभियान से जोड़ें क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र के परिवारों के बारे में पर्याप्त जानकारी रहती है ।
किस जोन में कितने पट्टे किन कारणों से लंबित हैं इसकी सूची उन्होंने 3 दिन में जोन उपायुक्तों को उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
मानसून से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित्त करने हेतु शेखावत ने अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एस0के0 वर्मा को निर्देश दिये कि मानसून आने में केवल 10 दिन शेष बचे हैं व मानसूनी बरसात शुरू होने के बाद नाले व सीवर ओवरफ्लों आदि की समस्या न आये इस हेतु पर्याप्त मैन पावर लगा कर युद्व स्तर पर नालों की सफाई करवाई जाये।
उधान शाखा की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को निर्देश दिये कि मानसून के दौरान फलदार के साथ-साथ औषघिय पौधे भी लगाये जायें व जुलाई में किसी एक दिन सभी उधानों में सधन वृक्षारोपण करवाने हेतु कार्य योजना बनायें । साथ ही फलदार और औषधिय पौधों के संरक्षण हेतु व्यापार मण्डलों व मौहल्ला विकास समितियों को जोड़ने की रूप रेखा बनायें व औषधिय पौधों के लाभ के बारे में बच्चों व आम जन को जानकारी मिल सके यह भी प्रदर्शित हो ।
आगामी 23 जून से शुरू हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने समस्त शाखाओं के समन्वय से तैयारी करने व आयोजन हेतु आवश्यक सामग्री खरीदने, खेल मैदानों को तैयार करवाने व रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान देंने पर जोर दिया। टीमों के गठन व खेलों संबधी अन्य कार्यो में सहयोग हेतु पीटीआई तैनात करवाये जाने के निर्देश दिये।
पशु प्रबन्धन शाखा की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे बिना पंजीयन के मांस बिक्री करने वाली दुकानों को नोटिस दें व मांस विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें साफ-सफाई हेतु समझाईश करें साथ ही मांस-मछली राहगीरों को न दिखे इसका भी इंतजाम करें ।
अतिक्रमण शाखा व स्वास्थ्य शाखा के कार्यों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। शेखावत ने उपायुक्त सतर्कता मनीषा यादव को निर्देश दिये कि अतिक्रमण संबधी जो शिकायतें उनके समक्ष प्राप्त होती हैं उनके निस्तारण की स्थिति की अपडेट उन्हें निरन्तर मिलती रहे ताकि शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पर नजर रखी जा सके ।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय राजेन्द्र वर्मा, उपायुक्त मुख्यालय अनिता मिततल, विशेषाधिकारी छगन यादव, मुख्य लेखाधिकारी कृष्ण कन्हैया, अधीक्षण अभियन्ता अनिल धीया, व अधिशाषी अभियन्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope