जयपुर । राजस्थान का परिवहन विभाग जिला स्तर तक तो दुपहिया वाहन चालकों पर हेलमेट पहनने पर सख्ती नहीं दिखा सका है और अब सड़क सुरक्षा के नियमों को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने का दावा कर रहा है। शासन सचिवालय में सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कुछ ऐसा ही मंथन हुआ। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बैठक के बाद बताया कि ग्राम पंचायत स्तर तक सड़क सुरक्षा के नियमों की कैसे पालना हो, यह इस बैठक तय किया गया। उन्होंने बताया कि 600 ग्राम पंचायत तक एनजीओ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे है। वहीं उन्होंने बताया कि रॉन्ग साइड, शराब पीकर, मोबाइल पर फोन करते हुए और तेज गति के साथ वाहन चलाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है, और अब तक 1 लाख 24 हजार लोगों के चालान किए गए है। जिसमें से 9000 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंषा आई है। इसमें से 4500 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये जा चुके है और बाकी 4500 हजार लोगों के लाइसेंस जल्द ही निरस्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी परिवहन विभाग अभियान तेज करेगा। लेकिन आपको बता दे कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार हो या वर्तमान वसुंधरा सरकार, पहले संभाग स्तर तक हेलमेट लगाना अनिवार्य किये जाने की योजना थी, लेकिन राजधानी जयपुर को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से लागू नहीं किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope