जयपुर। प्रदेश में तीन दिन से पड़ रही तेज गर्मी ने लू का रूप धारण कर लिया है। रविवार को सुबह से ही तेज गर्मी ने अपना रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। तेज गर्मी हाेने से लू का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू में बताया गया है। वहां तामपान 42 डिग्री पार कर गया है। जयपुर का तापमान 40 डिग्री रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान चालीस के आस-पास रहा है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और लू का दौर शुरू हो गया है। बाडमेर में 41डिग्री, कोटा में 40.4, जोधपुर 40.2, अजमेर 39 रहा है।
मौसम वैज्ञानकों का कहना है कि पूर्वी और पशि्चम राजस्थान में अप्रेल में चलने वाली लू का कहर मार्च में ही प्रारंभ हो गया है।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope