• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्टोना में सर चढ़कर बोल रहा है राजस्थान के दस्तकारों के हाथ का जादू

Head of Stona is speaking the magic of the hand of Rajasthan artisans - Jaipur News in Hindi

जयपुर। स्टोना 2020 में राजस्थान के पत्थर के दस्तकारों का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। बैंगलोर में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय स्टोन फेयर स्टोना 2020 के 14 वें संस्करण में राजस्थान से रुडा द्वारा द्वारा प्रदेश के 15 से अधिक दस्तकारों के एक से एक पत्थर पर कारीगरी के नायाब उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ ही उत्पादों की बिक्री और आर्डर बुक करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार प्रदेश के दस्तकारों को इस 9 फरवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय स्टोना फेयर में एक करोड़ से अधिक के आर्डर मिलने की संभावना है।

राजस्थान के उद्योग विभाग के संस्थान रुडा द्वारा प्रदेश के दस्तकारों के उत्पादों का प्रदर्शन, बिक्री और अग्रिम आदेश प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। रुडा के अधिशासी निदेशक संजीव सक्सैना के नेतृत्व में प्रदेश के पत्थर कारीगरों का दल हिस्सा ले रहा है। स्टोना में दस्तकारों द्वारा पत्थर के एक से एक आकर्षक फाउन्टेन, पत्थर पर कार्बिंग की हुई लालटेन व अन्य डेकोरेटिव आइटम, गुलदान, वर्डस, पशु, कलश, गाडि़यां, घडियां, पेन स्टैण्ड, फूलदान, मुंह बोलती मूर्तियां, मिनियचर आर्ट और ना जाने कितने ही एक से एक उत्पाद स्टोना में आने वाले देश-विदेश के विजिटर्स को बरबस आकर्षित कर रहे हैं। रुडा के बैनर तले हिस्सा ले रहे सिकन्दरा के दस्तकार बनवारी ने बताया कि स्टोना में सिकन्दरा के हस्तकला उत्पादों के इतने अधिक आदेष मिलते हैं कि दस्तकारों को उन्हें पूरा करने में साल भर का समय लगना संभव है। राजस्थान के सिकन्दरा के शिल्प, मार्बल के उत्पादों को बैंगलोर में हाथोंहाथ लिया जाता है।

उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के पत्थर के मुंह बोलते हस्तषिल् की दुनिया भर में पहचान है। सिकन्दरा, मार्बल, भेंसलाना के पत्थर पर बारीकी से किए गए कामों को काफी पंसद किया जा रहा है। दो दिन में 35 लाख रुपए से अधिक के आदेश मिल चुके हैं वहीं एक मोटे अनुमान के अनुसार एक करोउ़ रु. से अधिक के आदेश प्राप्त हो जाएंगे। इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेने से छोटे छोटे दस्तकारों को प्रोत्साहन मिलता है और देश-विदेश में अपने उत्पादों को बाजार मिलने से कला में और अधिक निखार आता है।

गौरतलब है कि देश में अंतरराष्ट्र्ीय स्तर के स्टोना फेयर का बारी बारी से जयपुर और बैंगलोर में आयोजन किया जाता है। एक साल आयोजन जयपुर के सीतापुरा में होता है तो दूसरे साल बैंगलोर में। अगले साल राजस्थान के जयपुर में स्टोन मार्ट का आयोजन किया जाएगा। इस साल बैंगलोर में आयोजित स्टोना 2020 भी कोरोनावाइरस से प्रभावित रहा है और चीन द्वारा हिस्सा नहीं लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Head of Stona is speaking the magic of the hand of Rajasthan artisans
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: international stone fair stona 2020, 14th edition, rajasthan, four day stona, fair, orders over one crore, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved