जयपुर। नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा कराई गई रकम का 7 मार्च तक हिसाब
नहीं दिया तो आयकर विभाग कार्रवाई करेगा। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त,
राजस्थान मीता नाम्बियार ने गुरुवार को राजस्थान कर सलाहकार संघ, टैक्स ट्रिब्यूनल बार और कर सलाहकार संघ जयपुर के कार्यक्रम में यह जानकारी दी।नाम्बियार
ने कहा कि विभाग ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत नोटबंदी के समय बैकों में जमा
कराई रकम की जांच कर रहा है। एेसे व्यक्तियों को नोटिस भेज रहा है,
जिन्होंने नोटबंदी के समय खातों में रुपए तो जमा करवाए, लेकिन रिटर्न नहीं
भरी।उन्होंने
कहा कि ऐसे लोगों के पास 7 मार्च तक का समय है। इस अवधि में वे देय कर
नहीं चुकाते हैं तो उनके खिलाफ छापे की कार्रवाई की जाएगी। नाम्बियार ने
कहा कि लोग ईमानदारी से आगे आकर काले धन पर देय कर जमा करवाकर अपनी विवरणी
पेश करें। कर सलाहकार ऐसे लोगों को रिटर्न भरने के लिए प्रोत्साहित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लक्ष्य बढ़ाने पर जोर
नाम्बियार
ने बताया कि राज्य को मिला कर संग्रहण लक्ष्य अभी हासिल नहीं हो पाया है।
ऐसे में अगर करदाता आगे आकर अपना देय कर अथवा अपने काले धन को उजागर नहीं
करते है तो विभाग ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की तैयारी में है।ट्रांजेक्शन डेटा की भी जांच
डीजी
(इन्वेस्टीगेशन) एस के गुप्ता ने कहा कि सभी के ट्रांजेक्शन का डेटा विभाग
के पास आ चुका है और विभाग उसकी पूरी छानबीन में लगा हुआ है। कार्यक्रम को
राजस्थान कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने भी संबोधित किया।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope