• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना महामारी की गाइडलाईन की होगी पालना, हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 75वाँ स्वाधीनता दिवस- मुख्य सचिव

Guidelines of Corona epidemic will be followed, 75th Independence Day will be celebrated with enthusiasm- Chief Secretary - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्य सचिव निरन्जन आर्य ने कहा कि 75वाँ स्वाधीनता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वाधीनता का 75वाँ दिवस होने से राज्य स्तरीय समारोह काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य देशों में उनके राष्ट्रीय दिवस पर रोशनी को तरजीह दी जाती है, उसी प्रकार स्वाधीनता दिवस पर की जाने वाली रोशनी भी जयपुर शहर की पहचान और आकर्षण का केन्द्र बने।

आर्य ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे तथा समारोह में लोक कलाकारोंं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि समारोह हर वर्ष की भांति भव्य व हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा और कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी। पुलिस विभाग की ओर से डॉग शो का आयोजन होगा। बीएसएफ द्वारा मोटर साईकिल शो का आयोजन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी एवं होम गार्ड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। सेन्ट्रल पुलिस एवं आर्मी बैण्ड प्रदर्शन करेंगी।

आर्य ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम मेें प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाएं। आगन्तुक मास्क लगाकर ही प्रवेश करें। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करें और प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था रखें। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार मार्किंग कर बैठक व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग गायत्री राठौड़ ने समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित्त विभाग अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग राजेश कुमार यादव, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिद्धार्थ महाजन, सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण हृदयेश शर्मा, जिला कलक्टेर जयपुर अंतर सिंह नहेरा, आयुक्त नगर निगम ग्रेटर यज्ञमित्र सिंह देव, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पुरूषोत्तम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Guidelines of Corona epidemic will be followed, 75th Independence Day will be celebrated with enthusiasm- Chief Secretary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: guidelines, corona, epidemic, followed, 75th independence day, celebrated with, enthusiasm, chief secretary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved