जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का शुभारम्भ शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित इण्डोर बैडमिन्टन कोर्ट में हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है वहीं शरीर की फिटनेस बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों की लाइफ स्टाइल आम आदमी से काफी अलग होती है। व्यस्तम दिनचर्या के बीच स्वास्थ्य के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल होने के बावजूद इनका खेलों के प्रति झुकाव निश्चित तौर पर प्रशंसनीय कदम है। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने प्रतिभागी पत्रकार खिलाड़ियों का पूनिया से परिचय करवाया। पूनियां ने बैडमिन्टन शॉट खेलकर लीग का शुभारम्भ किया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता 27 नवम्बर तक चलेगी। लीग को लेकर प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खासा उत्साह रहता है।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक एवं उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने मुख्य अतिथि पद्मश्री कृष्णा पूनियां, क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, उपभोक्ता न्यायिक सदस्य रामफूल गुर्जर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मनोज दासोत एवं कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, युवा नेता बीजेपी गौरव गुर्जर को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर रचा इतिहास, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप जीता
राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, अमित शाह को सीधी चुनौती दी, कहा : लाल चौक पर यात्रा निकालें, देखिए खबर सहित तस्वीरें...
पुलिसकर्मी की गोली से घायल ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री का निधन
Daily Horoscope