• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘ग्रांड फ्लोरल अफेयर 2020‘ का आयोजन 24 फरवरी से

Grand Floral Affair 2020 organized by the World Association of Floral Artists 24 February - Jaipur News in Hindi

जयपुर। डिग्गी पैलेस में 24 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड फ्लोरल शो‘ के 13वें संस्करण ‘ग्रैन्ड फ्लोरल अफेयर 2020‘ में लगभग 27 देशों से 450 डेलीगेट्स शामिल होंगे। ये डेलीगेट्स अर्जेंटीना, बारबाडोस, ब्राजील, इटली, यूके, जिम्बाब्वे सहित अन्य देशों से होंगे। सात दिवसीय इस मेगा फ्लोरल इवेंट में 300 प्रतियोगी और 25,000 से अधिक विजिटर आएंगे। इस शो को 40 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जजेज द्वारा देखा जाएगा। विदेशी जज यूके, यूएसए, उरुग्वे, बेल्जियम, कनाड़ा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों से होंगे।

यह शो वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट्स (डब्ल्यूएएफए) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसे पुष्पा बिट्टन फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा तथा कमला पोद्दार ग्रुप और राजस्थान पर्यटन के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है।

विभिन्न विषयों पर आयोजित की जाने वाली इन्फोमेर्टिव इंटरेक्टिव टॉक्स इस शो की मुख्य विशेषता होंगी। इनमें प्रियदर्शनी गुहा द्वारा ‘दुर्गा पूजा‘ (27 फरवरी), तृप्ति पांडे द्वारा ‘एलीफेंट्स इन इंडियन कल्चर‘ (27 फरवरी), आयुष कासलीवाल द्वारा ‘गॉड इज इन द डिटेल्स‘ (28 फरवरी) और अनुराधा डालमिया व पारुल स्वरूप द्वारा ‘केलिडोस्कोप ऑफ इंडियन एन्सेम्बल्स‘ (28 फरवरी) विषय पर होने वाली टॉक्स प्रमुख हैं।

इसी प्रकार प्रीति सारदा व मास्टर कलाकार, प्रेमसिल हाइटेक की ‘जूट - प्रोफाउंड, इमेजिनेटिवली अबाउंड‘ (28 फरवरी); सुधीर कासलीवाल की ‘इंडियन जैम्स एंड ज्वैलरी‘ (29 फरवरी); अमिता प्रसाद की ‘द वंडर्स ऑफ मुगल आर्किटेक्चर‘ (29 फरवरी); नीतिका स्वरूप की ‘रोमांसिंग द कश्मीरी शॉल‘ (29 फरवरी) और शान भटनागर की ‘फ्लावर्स इन इंडियन मिनिएचर पेंटिंग्स एंड आर्किटेक्चर‘ (1 मार्च) विषय पर होने वाली टॉक्स भी विजिटर्स के लिए बेहद दिलचस्प साबित होंगी। इन टॉक्स में गैर-प्रतिभागी भी शामिल हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस शो में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फ्लावर डिजाइनर व कलाकार शामिल होंगे। आम लोगों के देखने के लिए ‘ग्रांड फ्लोरल अफेयर‘ 27 फरवरी से 1 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। शो के दौरान डब्ल्यूएएफए इंडिया बाज़ार, वेंडर्स मार्केट सहित काफी अन्य आकर्षण भी होंगे। इसके अलावा शो के रजिस्टर्ड डेलीगेट्स के लिए कई प्रकार की वर्कशॉप, कॉम्पिटिशन व डेमोंस्ट्रेशन भी आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Grand Floral Affair 2020 organized by the World Association of Floral Artists 24 February
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, world floral show, 13th edition, grand floral affair 2020, diggi palace, 27 countries, 450 delegates, world association of floral artists, wafa, pushpa bitton friendship society, kamala poddar group, rajasthan tourism, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved