- एसकेआईटी में स्मार्ट इंडिया हेकेथोन 2023 के सॉफ्टवेयर एडिशन के छठे संस्करण के ग्रांड फिनाले का हुआ समापन
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
-27 में से 4 टीम रही विजेता, प्रत्येक को एक लाख का मिला चेक
जयपुर। स्मार्ट इंडिया हेकेथोन 2023 के सॉफ्टवेयर एडिशन के छठे संस्करण के ग्रांड फिनाले का समापन समारोह बुधवार को नोडल सेंटर स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एवम ग्रामोथान मे आयोजित किया गया। वेलिडिक्टरी समारोह में श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा बेनेट यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद की एबेस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बिरला विश्वकर्मा महाविद्यालय की टीम विजेता घोषित की गई। प्रत्येक टीम को 1 लाख का चेक पुरस्कार के रूप में दिया गया एवम एआईसीटीई की ऐश्वर्या पाटिल ने सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। नोडल सेंटर एसकेआईटी में आई देशभर से 27 टीम प्रोब्लम सॉल्यूशन निकालने के लिए 36 घंटे तक लगातार जुटी रही। पांच प्रॉब्लम मे से चार के सॉल्यूशन खोजे गए। इस दौरान मेंटर्स एवम जजेस भी विभिन्न टीम के साथ इंटरेक्शन करते हुए एवम उनके हौंसला अफजाई करते रहे। शाम को वेलिडिक्टरी सेशन में चीफ़ गेस्ट एआईसीटीई के पूर्व चेयरमैन प्रो. एमपी पूनिया एवम गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नीति आयोग के पूर्व मिशन डायरेक्टर डा. रामानन रामनाथन ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। दोनो ही अतिथिओ ने एकसुर मे स्टूडेंट्स के हुनर की सराहना की एवम उन्हे देश का भविष्य बताया। एसकेआईटी के डायरेक्टर जयपाल मील ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व भाग ले रही टीम्स के सभी प्रतिभागियो को शुभकामना दी I
संस्थान के प्रिंसिपल डॉ रमेश कुमार पचार , डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ एस एल सुराना, रजिस्ट्रार रचना मील एवं डीन डॉ आरके जैन, डीडी एंकर पुनीत शर्मा भी उपस्थित रहे I एसकेआईटी से डॉ अजय धनोपिया ने पधारेसभी अतिथियो, ज्यूरी मैम्बर्स एवम् पार्टिसिपंट्स को धन्यवाद दिया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope