• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोशनी से जगमगाया गोविंद देवजी मंदिर -दीपावली पर रहेगी विशेष दर्शन व्यवस्था

Govind Devji Temple Illuminated - Special Darshan Arrangements for Diwali - Jaipur News in Hindi

जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर में धन तेरस को छह दिवसीय रोशनी का शुभारंभ हुआ। शाम होते ही पूरा मंदिर प्रकाशित हो उठा। रोशनी भैया दोज तक रहेगी। रूप चतुर्दशी पर शाम को ठाकुरजी को पीली लंपा पोशाक धारण कराई गई। शाम को दीपदान किया गया। रूप चतुर्दशी पर राधाजी का पूजन किया जाएगा। दीपावली पर 20 अक्टूबर को गोविंद देवजी मंदिर में भारी दर्शनार्थी भीड़ को देखते हुए पुलिस और मंदिर प्रशासन ने निर्जला एकादशी की तर्ज पर विशेष दर्शन व्यवस्था की घोषणा की है। यह व्यवस्था मंगला से लेकर शयन झांकी तक प्रभावी रहेगी। पुलिस प्रशासन के अनुसार मंगला झांकी के दर्शन प्रात: 4 बजे से 6:30 बजे तक होंगे। धूप झांकी प्रात: 7 बजे खोली जाएगी। दर्शनार्थियों का प्रवेश केवल मंदिर के मुख्य द्वार से ही होगा, जबकि जय निवास बाग से प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा। मंदिर परिसर में जूता-चप्पल खोलने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। दर्शनार्थियों के लिए दो अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं — एक जूता-चप्पल सहित और दूसरी बिना जूता-चप्पल के प्रवेश के लिए। जूता-चप्पल पहने भक्त मंदिर के बाहर बने रैंप से दर्शन कर सकेंगे, जबकि बिना जूता-चप्पल वाले भक्त मंदिर छावन में अंतरंग दर्शन कर सकेंगे। सभी दर्शनार्थी मंदिर की बड़ी परिक्रमा करते हुए मुख्य द्वार से निकास करेंगे। कंवर नगर एवं ब्रह्मपुरी से आने वाले भक्त जय निवास उद्यान एवं जनता मार्केट मार्ग से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे तथा दर्शन बाद चिंताहरण हनुमानजी मार्ग से निकास करेंगे। इस दिन नि:शुल्क जूता घर बंद रहेगा।
बीमार व्यक्ति करें ऑनलाइन दर्शन :
मंदिर प्रशासन ने हृदय, डायबिटीज, बीपी या श्वास संबंधित रोगों से पीडि़त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़ को देखते हुए मंदिर में न आएं। वे गोविंदम् एप पर ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। साथ ही भक्तजन कीमती सामान, बैग, थैले, लेडीज पर्स या आभूषण लेकर न आएं। पानी की बोतल साथ रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तत्काल मंदिर प्रशासन या पुलिस थाना माणक चौक को दें।
दर्शन समय इस प्रकार रहेगा :
मंगला झांकी : प्रात: 4 से 6:30
धूप झांकी: प्रात : 7 से 9
श्रृंगार झांकी : प्रात: 9:30 से 10:15
राजभोग झांकी : प्रात: 10:45 से 11:45
ग्वाल झांकी : शाम 4:45 से 5:15
संध्या झांकी : शाम 5:45 से 7:30
शयन झांकी : रात्रि 8 से 8:15 बजे तक

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Govind Devji Temple Illuminated - Special Darshan Arrangements for Diwali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: govind devji temple, illuminated, special, darshan, arrangements, diwali, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved