• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम के बाद राज्यपाल का बयान, कोरोना वायरस से लडने में मदद करें अन्यथा कठोरता अपनानी होगी

Governor statement after C.M. - Jaipur News in Hindi


जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि ‘‘ इस समय पूरे प्रदेश भर में लाॅक डाउन है। इसका तात्पर्य है कि कोई अपने स्थान से, घर से बाहर नही जायेगा। जहां है, वही रहे। तब ही कोरोना जैसी महामारी से विजय प्राप्त कर सकते है। लेकिन दो दिन से मैं मीडिया पर देख रहा हूं कि कई स्थानों, कई शहरों में लोगों ने लापरवाही की है। घर से बाहर निकले हैं। मना करने के बाद भी नही मान रहे हैं। यह दुःखद है। ‘‘
राज्यपाल ने कहा है कि ‘‘ आप घर पर रहेगें तो कोरोना से मुक्त रहेगें। प्रदेश को भी कोरोना से मुक्त रखने में अपनी भूमिका निभायेंगे। बाहर जाकर एक तरफ से आप कोरोना को आमन्त्रित कर रहे है। कोरोना आप के लिए खतरनाक है। प्रदेश के लिए खतरनाक है। ‘‘

मिश्र ने कहा कि ‘‘ मेरा आप सभी से कहना है कि जो जहां है, वही रहे। 31 मार्च तक घर पर रहने के लिए कहा गया है, तो इसका अनिवार्य से पालन करें। सुविधाओं की सूचना आपको मिल रही है। उसका उपयोग करें लेकिन अपने घर से बाहर कदापि न जायें। ‘‘

राज्यपाल ने कहा कि ‘‘ इस समय कर्फ्यू की स्थिति है। इसलिए बाहर न निकले। यदि आप लोग स्वंय नियन्त्रण नही करेंगे तो कठोरता अपनानी होगी। मैंन इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता की। नव संवत्सर, नवरात्रा और चेटीचण्ड महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। घर पर ही रह कर आराधना करें । घर से बाहर न निकले। प्रदेश को इस महामारी से उबारनें में सहयोग करें। ‘‘ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्यपाल कलराज मिश्र को दूरभाष पर राज्य के विभिन्न जिलों के हालात के बारे में बताया।

नव संवत्सर और चेटीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने लोगों का आव्हान किया है कि नव संवत्सर और चेटीचण्ड पर घर से बाहर नही निकलने के लिए सभी संकल्प लें ताकि हम सभी एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड सकें। राज्यपाल मिश्र ने प्रदेश, देश व दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए पूजा अर्चना कर ईश्वर से प्रार्थना की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governor statement after C.M.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor kalraj mishra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved