• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

Republic Day 2020 - राज्यपाल ने 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया

पदक एवं पुरस्कार प्राप्तकर्ता- राज्यपाल कलराज मिश्र ने समारोह में 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक - हिन्दू सिंह, सहायक उप निरीक्षक यातायात हाल सेवानिवृत्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, मुकुट बिहारी, हैड कॉस्टेबल 91, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर।

पुलिस पदक - ज्ञान चन्द यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण, सलविन्द्र सिंह अति. पुलिस अधीक्षक, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, बीकानेर, कुमारी वीणा शास्त्री, उप अधीक्षक पुलिस, निदेशक, बाल निदेशालय, जयपुर, सुरेन्द्र सिंह राणावत, पुलिस, निरीक्षक आयुक्तालय, जयपुर, रतन सिंह उप निरीक्षक पुलिस, आयुक्तालय, जोधपुर, मदन लाल, प्लाटून कमाण्डर, प्रथम बटालियन आरएसी, जोधपुर, लक्ष्मीनारायण सैनी, सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक, पुलिस एसीबी एसआईयू, जयपुर, केवल दास वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर हाल जिला पाली, रामबाबू शर्मा, हैड कॉस्टेबल 134, सीआईडी (सीबी) जयपुर, महावीर सिंह, हैड कॉस्टेबल 45, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, हाकम अली (सेवानिवृत्त) हैड कॉस्टेबल 72, पांचवी बटालियन आएएसी, जयपुर, हरिसिंह, हैड कॉस्टेबल, ड्राईवर 278, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, कानाराम, हैड कॉस्टेबल 130, दसवीं बटालियन, आएसी, बीकानेर, तेज कुमार, कॉस्टेबल 946, हाल हेड कांस्टेबल 175, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा, जयपुर, तारकशाह कांस्टेबल 291, एसीपी लाइसेंसिंग पुलिस आयुक्तालय जोधपुर व सुमित्रा देवी पत्नी स्व. श्री भागीरथ सिंह मीणा कांस्टेबल 644, दसवीं बटालियन आरएसी इंडिया रिजर्व, बीकानेर।

राष्ट्रपति गृह रक्षा विशिष्ट पदक/सराहनीय सेवा पदक - पंकज महर्षि, उप महासमादेष्टा, गृह रक्षा, मुख्यालय, जयपुर, जबर सिंह, सेवानिवृत्त उप समादेष्टा, गृह रक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र, पाली, दौलत सिंह, कम्पनी कमाण्डर, गृह रक्षा, प्रशिक्षण, जोधपुर, राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा विशिष्ट पदक/सराहनीय सेवा पदक - फूल चन्द्र, जूनियर स्टाफ ऑफिसर, निदेशालय नागरिक सुरक्षा, राज., जयपुर, प्रभाती लाल बैरवा, डिवीजनल वार्डन, नागरिक सुरक्षा, जयपुर, नरपल लाल, लीडिंग फायरमैन, नागरिक सुरक्षा, जोधपुर।

योग्यता प्रमाण पत्र - भास्कर ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, नमित मेहता, जिला कलेक्टर, जैसलमेर, डॉ. एस.एस. राठौड़, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, जसवंत सिंह, संयुक्त शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, जयसिंह, शासन उप सचिव, कार्मिक(क-2) विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, डॉ. अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चतुर्थ, जयपुर, कैलाश चन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ शासन उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, जयपुर, सुभाष चन्द्र गुप्ता, निदेशक एवं संयुक्त सचिव, आयोजना परिवीक्षण विभाग, सुनील छाबड़ा, तकनीकी निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, डॉ. उम्मेद सिंह, संयुक्त निदेशक, पशुपालन, जयपुर, सुरेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता (सिविल) आर.एस.आर.डी.सी. लि. यूनिट द्वितीय, जोधपुर, विजय कुमार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राज. जयपुर, भास्कर दत्त त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी, एस.ए.पी., ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर, अजय कुमार मीना, अधीक्षक, मानसिक विमंदित गृह, जामडोली, जयपुर, मोहनलाल कायथवाल, निजी सहायक ऊर्जा मंत्री, राजस्थान, जयपुर, अभिषेक भारद्वाज, सहायक अनुभागाधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर, रूधाराम सेन, नायब तहसीलदार, निर्वाचन विभाग, नागौर, हीरालाल सैनी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, रामबाबू, सहायक कर्मचारी, कार्मिक -ख विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर।


लोक कला, आर्टीजन्स, विशिष्ट व्यक्तियों सामाजिक/कला/साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र- रहीस भारती संगीत कला, मनस्वी चौधरी नृत्य कला, यश श्रोत्रिय, अभिनव कला, डॉ. अनुपमा सोनी, महिला उत्थान, 128 वीं पैदल वाहनी (प्रा.से.) जैसलमेर, वृक्षारोपण, डॉ. हेमंत राठौड़ चिकित्सा सेवा, डॉ. अंजली, स्वामी, महिला सशक्तिकरण, गोविन्द्र प्रसाद दवे, समाज सेवा, मनोज कुमार जैन, समाज सेवा, असलम खान, समाज सेवा, नितिशा शर्मा, समाज सेवा, अशोक कुमार नावरियां, समाज सेवा, अजय शर्मा, पर्यावरण संरक्षण, घीसू लाल, वन्य जीव संरक्षण, महेश चन्द, शिक्षा, बालाजी गौशाला संस्थान, गौ सेवा, चौथमल साघ, राजस्थानी पोशाक डिजाइन, नवल किशोर व्यास, रंगमंच एवं पत्रकारिता और कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज को शास्त्रीय संगीत में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य समारोह स्थल पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अगवानी की। समारोह में जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। समारोह का संचालन अरूण जोशी व डॉ. ज्योति जोशी ने किया।

राजभवन में झण्डारोहण - राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को यहां राज भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डारोहण किया। राज्यपाल ने सम्मान गारद का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र व प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई वितरित कीे।

राज्यपाल ने शहीदों को नमन किया - राज्यपाल कलराज ने रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम के समीप अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल मिश्र ने संदेश पुस्तिका में लिखा ‘‘ देश की रक्षा में बलिदान हुए शहीदों को शत्-शत् नमन। गणतंत्र दिवस पर सभी सैन्य बल जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं‘‘।

यह भी पढ़े

Web Title-Governor Kalraj Mishra did the flag hoisting, CM Gehlot, Speaker and Deputy Chief Minister Pilot were also present
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor kalraj mishra, sawai mansingh stadium, republic day celebrations, flag hoisting, chief minister ashok gehlot, speaker of the legislative assembly dr cp joshi, deputy chief minister sachin pilot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, governor kalraj mishra did the flag hoisting, cm gehlot, speaker and deputy chief minister pilot were also present
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved