जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार प्रातः रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से जयपुर मैराथन के 'ड्रीम रन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यपाल मिश्र जब प्रातः रामनिवास बाग पहुंचे , सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में वहां दौड़ में भाग लेने वाले धावकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर 'फिट इंडिया' अभियान के अंतर्गत स्वस्थ तन से स्वस्थ मन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़, तेज गति से चलना और शारीरिक व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
उन्होंने संस्कृति युवा संस्थान के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए जयपुर मैराथन में भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन प्रातः काल की सैर, व्यायाम करते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए यह जरूरी है।
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
Daily Horoscope