• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान शैक्षिक नियम-2021 मे संशोधन का गजट नोटिफिकेशन जल्द जारी करे सरकार, 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति का खुलेगा रास्ता

Government should soon issue gazette notification of amendment in Rajasthan Educational Rules-2021, the way will open for promotion of 50 thousand teachers - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम- 2021 में गजट नोटिफिकेशन से पूर्व डिग्री कर चुके शिक्षकों को पदोन्नतियों में राहत प्रदान करने को लेकर फैसला लिया गया था। राज्यपाल के साइन भी हो गए थे। लेकिन आदर्श आचार संहिता लगने के कारण कार्मिक विभाग से नोटिफिकेशन प्रकाशित होने से रह गया था। यह नोटिफिकेशन जारी करवाने को लेकर पदोन्नति संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल मुलाकात की।

पदोन्नति संघर्ष समिति के संयोजक ने बताया कि राज्य सरकार ने दो साल पहले लागू हुए राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम–2021 के तहत प्राध्यापक (विभिन्न विषय) पद पर राज्य सरकार द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्ति के लिए योग्यता सुसंगत विषय में स्नातकोत्तर डिग्री रखी है, जबकि सेवारत शिक्षकों की पदोन्नति के लिए अतिरिक्त योग्यता सुसंगत विषय में स्नातकोत्तर बशर्ते उन्होंने स्नातक स्तर पर सुसंगत विषय का अध्ययन किया, हो रखी गई है। इनका शुरू से ही विरोध हो रहा था समिति की मांग रही है कि जिन शिक्षकों ने गजट नोटिफिकेशन 3 अगस्त 2021 से पूर्व डिग्री कर ली है व उन्हें वर्तमान व भविष्य की समस्त डीपीसी पुराने नियमों से कर राहत प्रदान करें।
इस संबंध में राज्य सरकार अंतिम केबिनेट मीटिंग में शिथिलन के संसोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि शीघ्र ही गजट नोटिफिकेशन जारी करवाया जाए जिससे कि 50000 अध्यापकों के साथ न्याय हो सके। मुख्यमंत्री को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अवगत कराया की इस नियम के संशोधन होने से हजारों अध्यापकों के साथ न्याय होगा। वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदों पर होने वाली पदोन्नति में जिन शिक्षकों ने 03.08.2021 से पूर्व डिग्री कर ली गई है उनको पदोन्नति में शामिल किया जाएगा।
इस संसोधन के साथ संशोधन में उप्राचार्य से प्रिंसिपल पदोन्नति में छूट, एग्रीकल्चर व्याख्याता भर्ती नियमों में संशोधन, वाणिज्य व्याख्याता भर्ती में संशोधन, व्याख्याता (विशेष शिक्षा) के नए पद सृजित सहित कुल सात संशोधन पर मोहर लगी। इन संशोधनों के नहीं होने के कारण गत तीन सत्र से शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नतियां नहीं हो पा रही है जिससे शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं इन संशोधनों के होने से करीब 50 हजार शिक्षकों को पदोन्नतियां मिल सकेंगी। पदोन्नति संघर्ष समिति के पदाधिकारी में प्रदेश संरक्षक मुकेश कुमार मीणा प्रदेश अध्यक्ष रामकेश दौसा प्रदेश सभा अध्यक्ष कृष्ण सिंह बैंसला, महामंत्री विकास कुलारी हेमंत जांगिड़ संध्या शर्मा प्रेम सिंह मीणा विश्वेंद्र सिंह, मनेन्द चंसोरिया कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government should soon issue gazette notification of amendment in Rajasthan Educational Rules-2021, the way will open for promotion of 50 thousand teachers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan education state and subordinate service rules-2021, relief, promotions, teachers, degree before gazette notification, governor\s signature, model code of conduct, personnel department, promotion sangharsh committee, chief minister bhajan lal, wednesday, notification, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved