जयपुर। युवा बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का 21 किलो की माला पहनाकर आभार जताया। साथ ही युवा बेरोजगारों की कई अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द पूरी करने की भी मांग भी रखी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी करने पर बेरोजगार युवा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निवास पर चयनित अभ्यर्थी मिलने पहुंचे थे। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में नियुक्ति से वंचित 131 अभ्यर्थी और ओनली काउंसलिंग के 1300 से ज्यादा अभ्यर्थियों को भी जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग रखी।
इस संबंध में शिक्षा मंत्री कल्ला ने शिक्षा निदेशक को कॉल करके निर्देश दिए हैं l
शिक्षा मंत्री कल्ला के सामने पीटीआई भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करवाने की भी मांग रखी गई। कल्ला ने कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को फोन किया। हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि महीने में पीटीआई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
उपेन यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्री कल्ला के सामने फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग रखी। शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरियन भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन करके जल्द से जल्द नियुक्ति देने की भी मांग रखी है। वहीं सामान्य एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द निकालने की भी मांग रखी है।
भाजपा देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर करेगी विस्तारकों की तैनाती, सुनील बंसल के नेतृत्व में बनाई कमेटी
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope