• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता की बिजली देना सरकार की प्राथमिकता: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी विद्युत लाइनिंग का कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करेे। कठिन कार्यो के समय कनिष्ठ अभियंता भी अवश्य मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि चूरू व ऎसे जिले जहां अत्यधिक सर्दी पड़ती है। पारा शून्य से भी नीचे रहता है उस समय वहां किसानों को रात्रि के बजाय दिन में कृषि कार्यो को बिजली दी जावे तो उनके लिए राहत वाला कार्य होगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्व वसूली पर पूरा ध्यान दिया जावे। जिन विभागों में बकाया है उनसे वसूला जावे व जिन विभागों की देनदारी है उनको भी चुकता करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जहां विद्युत भार अधिक होने से विद्युत आपूर्ति सुचारू व गुणवतावाली नहीं हो तो वहां विद्युत भार कम करने के लिए नये जी एस एस बनाने के प्रस्ताव तैयार करावें ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिले। उन्होंने विद्युत तंत्र में सुधार करने के लिए निरन्तर निगरानी रखने की आवश्यकता जताई। उन्होंने ट्रांसमिशन लोसेज में कमी लाने, सौर व पवन ऊर्जा उत्पादन पर विशेष ध्यान देने, सौलर पंप से किसानों को जोड़ने पर जोरे देने को कहा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पांच वर्ष तक बिजली दरों को नही बढाने का महत्वपूर्ण व उपभोक्ता हित का निर्णय लिया है। बैठक में प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॅाम सुमेरसिंह यादव ने जोधपुर डिस्कॅाम की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिस्कॅाम के क्षेत्र में 55 कस्बे, 14 हजार 148 गांव, 400 सौ के वी के 7, 220 के वी के 43 व 132 के वी के 147, 33 के वी के 2127 विद्युत सब स्टेशन, 33 के वी के 950 फीडर व 11 के वी के 10 हजार 71 फीडर है व 1074 मासिक राजस्व प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि डिस्कॅाम के 37.59 लाख उपभोक्ता है जिसमें 30.56 लाख घरेलू व 2.96 लाख गैर घरेलू, 0.42 लाख औद्योगिक, 3.28 लाख कृषि व 0.37 लाख अन्य उपभोक्ता है। उन्होंने बैठक में डिस्कॅाम की विभिन्न योजनाओं के चल रहे कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

यह भी पढ़े

Web Title-Government priority to provide good quality electricity to consumers: Minister of Energy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: energy minister bd kalla, consumers, power availability, government, priority, ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला, उपभोक्ताओं, बिजली उपलब्ध, सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, government priority to provide good quality electricity to consumers minister of energy
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved