• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पारदर्शी परीक्षा आयोजन में विफल सरकार ने किया इंटरनेट को बंद - पायलट

Government fails to conduct transparent examination, Internet shut down - pilot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान इंटरनेट सुविधा को दो दिनों के लिए सुबह से शाम तक बंद किये जाने को भाजपा सरकार द्वारा स्वयं के प्रचारित डिजीटल इण्डिया के नारे को आईना दिखाने वाला बताया है।

पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने में नाकाम है और नकल करवाने वालों को चिन्हित करने में विफल है, इसलिए प्रदेश के नागरिकों को परेशान करने वाला इन्टरनेट बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन्टरनेट को सुबह से शाम तक बंद करने के निर्णय से चिकित्सीय, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक और सभी समस्त ऑन लाईन सेवाएं ठप्प हो गई हैं। उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि सरकार परीक्षा केन्द्रों पर जेमर लगाती और जॉंच व्यवस्था को पुख्ता कर भर्ती परीक्षा को सुचारू संचालित करती।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने लोगों की दुविधा की अनदेखी कर इन्टरनेट बंद करने के सरल तरीके को अपनाकर परीक्षा में होने वाली सम्भावित धांधली से अपना पल्ला झाडऩे का काम किया है, जो इस बात का गवाह है कि प्रदेश सरकार परीक्षाओं में नकल को नियंत्रित करने में पूरी तरह से नाकाम है।


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के व्यापम घोटाले के बावजूद भाजपा सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा है और परीक्षा आयोजित करने के दौरान जो मूलभूत सावधानियां बरती जानी चाहिए उन्हें लागू करने में सरकार विफल है। उन्होंने कहा कि इन्टरनेट पर पाबंदी लगाकर सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालना चाहती है।

पायलट ने कहा कि सरकार के इन्टरनेट को बंद रखने के निर्णय ने प्रदेश की जनता पर विपरीत प्रभाव डाला है और समस्त सरकारी व गैर सरकारी कामकाज ठप्प हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इन्टरनेट को बंद रखने की नीति अपनाकर सरकार ने साबित कर दिया है कि उसका डिजीटल इण्डिया का नारा सिर्फ दिखावा है और तकनीक के दुरूपयोग पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government fails to conduct transparent examination, Internet shut down - pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, sachin pilot, rajasthan cognress, jaipur cognress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved