जयपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि विशेष योग्यजनों को समाज में समान अवसर देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेघवाल मंगलवार को एच. सी. एम. रीपा के भगवन्त सिंह सभागार में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों को आत्मसम्मान के साथ जीवन सशक्त करने तथा राज्य की प्रगति में योगदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में विशेष योग्यजनों को आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया है साथ ही विशेष योग्यजन की पेंशन भी बढ़ाकर एक हजार 250 रूपये कर दी गई।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर 10 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों का पंजीकरण करवाया गया था तथा 3 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों का यूडीआईडी कार्ड बनवाया गया उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड जारी करने वाला राजस्थान देश में प्रथम ऎसा राज्य बना। उन्होंने कहा कि 2 माह पहले कैंप लगाकर विशेष योग्यजनों को 5 हजार उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों से अपील की कि वे विशेष योग्यजनों को अच्छी दृष्टि से देखें तथा उनकी बहुमुखी प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में इन दिव्यांगजनों को सांस्कृतिक, खेलकूद तथा सामाजिक गतिविधियों में सम्मानित किया जा रहा है, इससे सीखकर अन्य दिव्यांगजन भी इस तरह का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
कार्यक्रम में निदेशक, विशेष योग्यजन शुचि त्यागी ने कहा कि यह दिवस विशेष योग्यजनों को प्रोत्साहन देने के लिए विश्व भर में मनाया जाता है। वर्ष 2011 से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है साथ ही सरकार विभिन्न स्ंवयसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर भी उन्हें सशक्त तथा अवसर की समानता देने के लिए कार्य कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली में पकौड़े बेच सत्ताधारियों का उड़ाया मजाक, बोले-मोदी है तो मंदी है
Jharkhand Assembly Election : देवघर में प्रत्याशियों की आस्था दांव पर, दिलचस्प रहता है मुकाबला
PM मोदी के सामने मंत्री देंगे प्रजेंटेशन, हो सकता है कैबिनेट विस्तार
Daily Horoscope