• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

जनता के सुख-दुःख में सरकार हमेशा साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल के समय प्रदेश में भयंकर अकाल पड़ा। लेकिन हमारी सरकार ने अकाल का ऎसा शानदार प्रबंधन किया कि पूरे देश में इसकी सराहना की गई। उस समय घर-घर में लोगों तक भरपूर अनाज पहुंचाया गया। कुछ लोग मुझ पर कटाक्ष करते थे कि मैं दिल्ली की सडकों पर कटोरा लेकर घूम रहा हूं। तब मैंने कहा था कि राजस्थान की जनता के लिए भीख मांगने पर मुझे गर्व होगा लेकिन एक भी आदमी को भूखा नहीं सोने दूंगा। उस समय मैंने दूदू क्षेत्र के गांव-ढाणियों में भी घूमकर अकाल राहत कार्यों का जायजा लिया। दूसरे कार्यकाल में हमने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, पशुधन निःशुल्क दवा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने भी हमारी इस योजना की प्रशंसा की। दूदू की जनता को हमने बीसलपुर का पानी पहुंचाया।


गहलोत ने कहा कि ऎसे समय में जबकि देश में चारों तरफ निराशा का माहौल है, उद्योग-धन्धे चौपट हो गए हैं, आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, विकास दर 5 प्रतिशत के आस-पास रह गई है। इन गंभीर हालातों में भी दूदू की जनता का यह उत्साह आशा की किरण जगाता है। आप मजबूत रहेंगे तो हालात जरूर बदलेंगे और देश इस बुरे दौर से बाहर निकल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के समय आधार कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ दूदू की धरती से हुआ। साथ ही राजस्थान के नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप वितरण योजना का आगाज भी यहां से किया गया। हमारी सरकार ने दूदू-फागी क्षेत्र का हमेशा ध्यान रखा है और आगे भी यहां के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि दूदू के विधायक बाबूलाल नागर सभी कौम को साथ लेकर अपने क्षेत्र में विकास को गति दे रहे हैं।


यह भी पढ़े

Web Title-Government always stands together in public happiness and sorrow: Chief Minister Ashok Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister ashok gehlot, government, public happiness and sorrow, always together, interests of all classes, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, government always stands together in public happiness and sorrow chief minister ashok gehlot
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved