जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार जनता के सुख-दुख में हमेशा मजबूती से साथ खड़ी है। सभी वर्गाें के हितों का हमने हमेशा ख्याल रखा है। प्रदेश के चहुंमुखी विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत बजट में की गई घोषणाओं एवं विकास कार्याें के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आभार व्यक्त करने आए दूदू एवं फागी क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर ऎसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है, जब एक ही विधानसभा क्षेत्र सेे इतनी अधिक संख्या में लोग विकास कार्याें के लिए आभार व्यक्त करने पहुंचे हों। उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह, लगाव, समर्पण और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि मुझे तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope