जयपुर। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने गोपाष्टमी पर्व को राजस्थान में राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने की मांग उठाई है। उन्होंने यह अपील राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, गौ पालन मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, और महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे के समक्ष एक ही दिन की सद्भावना भेंट के दौरान की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. गुप्ता ने कहा कि गोपाष्टमी पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान राज्य में गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए।
उनका यह कदम समाज में गौ पालन और संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि गौ माता को सम्मान और मान्यता मिलनी चाहिए, जिससे समाज में गौशाला संस्कृति को बढ़ावा मिल सके और लोग गौ माता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझ सकें।
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope