जयपुर । बाल
अधिकारिता विभाग के सचिव एवं राजस्थान स्टेट चाईल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी के अध्यक्ष
डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में राजस्थान स्टेट
चाईल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभाग की आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल द्वारा साधारण सभा के समक्ष 7 ऐजेंडा बिन्दु
रखे गए, जिन पर सभा
द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाल
संरक्षण सेवाऐं के अंतर्गत भारत सरकार एवं
राज्य सरकार से प्राप्त राशि के उपयोग, वित्तीय वर्ष 2022-23 के बाल संरक्षण सेवाऐं
योजना के अंतर्गत भारत सरकार को प्रेषित किये जाने वाले वित्तीय प्रस्तावों, बाल संरक्षण सेवाऐं के मिशन वात्सल्य के रूप
में परिवर्तित दिशा-निर्देश के मापदण्डों पर चर्चा एवं राज्य में मिशन वात्सल्य को
लागू करने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से साधारण सभा द्वारा अनुमोदन किया गया। साथ
ही सभा द्वारा राजस्थान स्टेट चाईल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी द्वारा कान्ट्रक्चूअल
हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 को एडोप्ट करने एवं इन नियमों के तहत संविदा पदों पर कार्यरत कार्मिकों
की स्क्रीनिंग के प्रस्ताव पर पदों का पुनः परीक्षण करने का सर्वसम्मति से निर्णय
लिया गया।
उन्होंने बताया कि सभा द्वारा राजस्थान स्टेट चाईल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी के
अधीन कार्यरत प्रोग्राम ऑफिसर, प्रोटेक्शन ऑफिसर एवं आउटरीच वर्कर के जॉब बेसिस पर सृजित पदों का संविदा पदों
के रूप में सृजित कराने हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग को भिजवाये जाने का सर्वसम्मति
से निर्णय लिया गया।
सभा द्वारा सभी 7 संभाग में नशे में संलिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिये
समेकित बाल पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय
लिया गया।
सभा द्वारा बाल संरक्षण सेवाओं के तहत जयपुर जिले में 01 नवीन बाल कल्याण
समिति के गठन के प्रस्ताव के संबंध में सर्वसम्मति निर्णय से लिया गया। बाल कल्याण
समिति में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के नियम बनाये जाने तथा कार्यस्थल पर समय की
पाबंदी हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति/सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा
तैयार की गई जियो फेन्सिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली (मोबाईल एप) की अनिवार्यता के
संबंध में निर्णय लिया गया।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope