जयपुर । आम बजट 2023 पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल-मजबूत एवं दूरदर्शी नेतृत्व में 2014 से लेकर निरंतर जिस तरीक से भारत की अर्थव्यवस्था ने दुनिया की अर्थव्यवस्था के साथ कदम से कदम मिलाया स्वाभिमान के साथ, यही कारण है कि आज भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि देश की वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अमृतकाल का जो बजट पेश किया, आजादी के 75वें वर्ष में यह अमृतकाल का बजट है।
पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने सप्तऋषि की कल्पना करते हुये देश के बुनियादी विकास से लेकर, हरित विकास से लेकर, वंचितों के उत्थान से लेकर नौजवानों के कल्याण की कल्पना वाला यह जनकल्याणकारी बजट है, जो देश के प्रत्येक वर्ग को और मजबूती देगा।
उन्होंने कहा कि बजट में जो बड़ा बदलावा आया, जो महत्वपूर्ण उपाय हुआ, जिसमें टैक्स स्लैब 07 लाख रुपये करके मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी सहूलियत देने का कार्य हुआ है। मैं यह मानता हूं कि कोई भी लोक कल्याणकारी सरकार इस लोकतंत्र में भरोसा के साथ काम करती है तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम आते हैं, जो मोदी सरकार के सुशासन में हो रहा है।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope