• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राजस्थान का वर्ष 2023 -24 का बजट पेश,यहां पढ़े बजट की प्रमुख घोषणाएं

#राजस्थान विधानसभा जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 का राजस्थान विधानसभा में बजट पेश किया । यहां पढ़िए बजट की मुख्य बातें ।

कृषि क्षेत्र में राजस्थान बजट 2023 में कृषि कल्याण कोष का बजट 7500 करोड़ रुपए किया जायेगा।वही कृषि कल्याण के लिए कृषि कल्याण कोष में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। भूमिहीन परिवारों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए प्रति परिवार 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। कृषि स्नातक स्टूडेंट्स को ड्रोन उपलब्ध करवाने के लिए एक एक लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। एक लाख किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान किया जाएगा। वही 5000 युवाओं को कृषि तकनीक का ज्ञान देने के लिए विदेश भेजा जाएगा। लघु किसानों की जमीन नीलामी को रोकने के लिए एक्ट लाने का ऐलान किया गया है। प्रदेशभर में नए एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिना ब्याज लोन देने का ऐलान किया गया है। कृषकों को मकान बनाने के लिए पांच प्रतिशत ब्याज का अनुदान देने की घोषणा की गई है। वही किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली फ्री दी जाने का बड़ा ऐलान किया गया है। कृषि मंडियों में सहकारी संस्थाओं को निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा। जिला प्रमुख, सरपंच, गिरदावर, तहसीलदार सभी को टेबलैट देने की घोषणा की गई है। दुधारू गायों के मरने पर प्रदेश के सभी पशु पालकों के लिए 40 हजार प्रति पशु मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू करने का ऐलान किया गया है। #बजट2023

स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री चीरंजीवी बीमा योजना में बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा गई है। वही 500 अतिरिक्त एम्बुलेंस उपलबध करवाने की घोषणा की है। और चीरंजीवी दुर्घटना बीमा में 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की घोषणा की है। 125 करोड़ की लागत से सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रेस्पीरेटरी बनाया जाएगा।20 करोड़ की लागत से प्रदेश के जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने का ऐलान किया है।प्रतापगढ़, जालोर, राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है ।जिससे सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।



राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोई नया कर नहीं लगाने का निर्णय किया गया है।वही डीएलसी दर 5 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है। ब्याज में छूट की सभी योजनाओं की सीमा को बढ़ाया गया जायेगा। युवाओं को स्कूल कॉलेज जाने वालों को दो पहिया वाहनों को कर में छूट प्रदान की जाएगी।

वही महिलाओं द्वारा संचालित ऑटो टैक्सी का निशुल्क पंजीकरण किया जायेगा। 18 से 25 साल के युवाओं को प्रॉपर्टी लेने पर कर में छूट का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान बजट 2023 के तहत राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट के तहत 500 निजी बसों की घोषणा की गई है। वही इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग सेंटर लगाने की घोषणा की गई। प्रदेश में पानी की आपूर्ति को पूरा करने के लिए जल कनेक्शन के तहत 47 लाख 50 हजार नए कनेक्शनदेने की घोषणा की गई है। वही प्रदेश में 3133 गांवों में सतही जल परियोजना के तहत पानी पहुंचाया जाएगा।


राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री गहलोत ने जोमेटो, ओला, उबर में काम करने वाले वीक वर्कर के लिए 200 करोड़ से वीक वर्कर बोर्ड के गठन की घोषणा की है। इंदिरा रसोइयों का गांवों व कस्बों में 1000 से बढ़ाकर 2000 करने की घोषणा की गई है। राजस्थान में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती का ऐलान किया गया है। दिव्यांगों लोगो के लिए स्कूटी वितरण की घोषणा की गई है। जोधपुर में दिव्यांग विश्वविद्यालय की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान बजट 2023 में कामकाजी महिलाओं के लिए संभाग स्तर पर 100 व जिला स्तर पर 50 महिलाओं के हॉस्टल खोलने की घोषणा की है। 25 करोड़ की लागत से एमएसएमई टावर निर्माण करने की घोषणा की है। महिलाओं को रोडवेज में30प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की छूट का बड़ा ऐलान किया है। मिड डे मिल में बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की जाएगी।

महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के लिए स्वयं सहायता समूहों को एक लाख के लोन पर आठ प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है। वहीं 8000 नई आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी खोलने की घोषणा की गई है।और आंगनवाड़ियों में बच्चों को फ्री यूनिफार्म देने की घोषणा की गई है।
राजस्थान बजट 2023 में उज्जवला योजना में आने वाले 76 लाख परिवारों को अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।और बिजली को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा एलान किया है। अब आम लोगो को 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट फ्री देने का एलान किया है।

राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा के लिए महिलाओं को एक हजार रुपए पेंशन प्रतिमाह देने का एलान किया है। नरेगा में 100 से बढ़ाकर 200 दिन का रोजगार देने का ऐलान किया गया है। सामाजिक सुरक्षा के पेंशनर्स के लिए 75 वर्ष से अधिक उम्र वालों को एक हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान किया है।

राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बड़ा ऐलान उदयपुर एयरकार्गो बनाने का ऐलान किया।वही जयपुर में नवीन एयरकार्गो बनाने का ऐलान किया गया। जयपुर में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई टावर बनाने का ऐलान किया गया। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गई।

राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी खेल विद्यालय खोलने की घोषणा की है। वही सरकारी स्कूलों में एनएसएस, एनसीसी गतिविधियां शुरू करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान बजट 2023 में जयपुर में इंटीग्रेटेड रिसाइकल पार्क की स्थापना करने का ऐलान किया है। 11000 मेगावाट के अक्षय ऊर्जा आधारित प्लांट लगाए जाएंगे। वही विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इंटीग्रेटेड रियल डाटा एवं कमान सेंटर खोले जाएंगे। अतिरिक्त वन क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों में विकास के लिए प्रावधान किया।


राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री गहलोत ने नई युवा नीति में 500 करोड़ का प्रावधान किया है। और राजस्थान में पेपर लीक मामले के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधानों से सुसज्जित एसटीएफ के गठन की घोषणा की गई है।

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओ को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान अब एक बार आवेदन शुल्क के बाद राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फ्री होंगे। 30 हजार अभ्यर्थियों को कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। वही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सावित्री बाई फुले डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की गई है।
राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत दस से 15 प्रतिशत तक मार्जिन मनी 5 लाख की सीमा तक दी जाएगी।और हर जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाये जायेंगे। वही युवाओं को स्टार्ट अप के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया जायेगा। रोजगार को लेकर सीएम गहलोत का ऐलान 100 मेगा राेजगार मेले लगाए जायेंगे।

राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री गहलोत ने आरटीई के तहत 12वीं तक छात्राओं को फ्री शिक्षा का किया ऐलान। वही राजस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को टेलेंट सर्च के तहत दस हजार मेधावी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी।और फ्री स्कूल यूनिफार्म भी दी जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने सड़क दुर्घटना रोड सेफ्टी ट्रांसपोर्ट का गठन करने की घोषणा की है । 30 करोड़ की लागत से प्रदेश में ट्रोमा सेंटर खोले जाने का प्रावधान किया है।

शुद्ध के लिए युद्ध के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय खोलने की घोषणा की हैं।वही फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोलर अफसर की हर जिले में नियुक्ति करने का ऐलान किया है। 100 नए फूड सेफ्टी अधिकारियों की भर्ती होगी।

राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री ने 100 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का ऐलान किया है। और 300 विद्यालयों में नए विषय शुरू किए जाएंगे।प्रदेश में महिलाओ के लिए 358 महाविद्यालयों में लर्निंग एंड संदर्भ कक्षों का निर्माण किया जाएगा।200 करोड़ की लागत से स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे। 1000 नए इंगलिश मीडियम स्कूल खुलेंगे। वही जोधपुर, गंगानगर, प्रतापगढ़, अलवर सहित अन्य जिलों में वेदिक विद्यालय खोले जाएंगे। ग्रामीण ओलंपिक व शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री गहलोत ने यूनिवर्सिटी, अकादमी, बोर्ड और निगम में ओल्ड पेंशन स्किम (ओपीसी) लागू करने की बड़ी घोषणा की है। वही देश में पहली बार बिना आवेदन किए सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आईटी रियल टाइम ऑटो सर्विस सिस्टम लागू करने की घोषणा की है।


राजस्थान बजट 2023 के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक हजार सरस मित्र बनाए जाने का ऐलान किया है। मछली का बीज निशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। गांवों में आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नंदीशालाओं का अनुदान 9 माह से बढ़ाकर 12 महीने किया जाना प्रस्तावित है।

राजस्थान बजट 2023 में राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम में पेंशनर्स को 20 हजार से 30 हजार सालाना बढ़ाने की घोषणा की गई है। संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में जेम्स के लिए जमीन आवंटन की घोषणा की गई है। वही कंपनियों के मर्जर करने पर स्टांप ड्यूटी में कमी कर 3 प्रतिशत किया गया है। जीएसटी रिफंड के लिए तीन हफ्ते तक का समय तय किया गया है।और सीएनजी बसों को कर से मुक्त करने का ऐलान किया गया है। जोधपुर में नए आरटीओ कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Budget of Rajasthan 2023-24 presented, read major announcements of the budget here
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, budget, jaipur, chief minister ashok gehlot, budget 2023, rajasthan budget2023, cm gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved