जयपुर । राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को भाजपा के विधायकों ने कहा है कि कर्नाटक और गोवा की राजनीति का असर राजस्थान पर भी पड़ेगा। वहीं बसपा विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान का सीएम तो राजस्थान की मिट्टी का ही होना चाहिए, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है ।उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर हिस्से से हर समाज की यह आवाज थी की गहलोत सीएम बनें,अशोक गहलोत जनता के दिल की आवाज थी, हम बसपा के सभी 6 विधायक अशोक गहलोत के साथ हैं और पूरे 5 साल गहलोत के साथ रहेंगे । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने बयान दिया कि गहलोत और पायलट के बीच कलह के चलते राजस्थान में मध्यावधि चुनाव होंगे और यह कांग्रेस सरकार इस अंतर्कलह के चलते कभी भी गिर सकती है ।
वहीं भाजपा विधायकों के बयानों पर कांग्रेस के मंत्रियों ने पलटवार किया।
ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा,राजस्थान में कांगेस सरकार को कोई खतरा नहीं, भाजपा नैतिकता की बातें करती है और दूसरी तरफ चुनी हुई सरकारों को गिराने की बात करती है, भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे ।
मॉनसून के आने में देरी से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर
कोयला तस्करी मामले में ईडी ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की पूछताछ
दिल्ली की अदालत ने राघव चड्ढा को बंगला खाली करने के आदेश पर रोक लगाई
Daily Horoscope