• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गहलोत हताश हैं, क्या करें बेचारे, और पायलट ओवर स्मार्ट - जावड़ेकर

जयपुर । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत हताश है, क्या करें बेचारे।
जयपुर में मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर के उदघाटन के मौके पर प्रकाश जावडेकर ने प्रेसवार्ता में कहा कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी,जिसमें उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति, यह कोई पहले पता चलता है क्या। जावड़ेकर ने कहा कि इस बयान पर मुझे हंसी आई। क्या विधानसभा चुनाव करोड़पति बनने के लिए है क्या। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के समाने विजन बताने के लिए है।
उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी ओवर स्मार्ट है। जब गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह साढ़े ग्यारह बजे थी, तो पायलट ने भी दिल्ली में सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली। जिससे दोनों को पूरा स्क्रीन नहीं मिले। जावेड़कर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन है, राजस्थान में भी और दिल्ली में भी। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने भी कह दिया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम के उम्मीदवार नहीं है। यही हाल राजस्थान में कांग्रेस का है। भले ही राहुल गांधी की पसंद पीसीसी चीफ सचिन पायलट हो, लेकिन अभी तक कांग्रेस यहां सीएम का चेहरा नहीं बता पा रही है।




टिकट तो कटेंगे, लेकिन यह टाल गए कि कितने कटेंगे


राजस्थान मेें टिकट वितरण के मामले में जावडेकर ने कहा कि हम किसी को सीट नहीं बदलने देंगे, सब अपनी जगह से ही चुनाव लडेंगे, बदलेगा तो प्रत्याशी ही बदलेगा। यानी उन्होने यह स्वीकार किया कि टिकट बदले जाएंगे, हालाकि बार बार पूछने पर भी यह जवाब नहीं दिया कि पार्टी कितने टिकट बदलने जा रही है। नेता पुत्रोें को टिकट दिए जाने और टिकट के लिए उम्र सीमा तय किए जने के मामले में उन्होने कहा कि जो जीतने की क्षमता रखेगा और हमारा कार्यकर्ता होगा, उसे टिकट दिया जाएगा। उन्होने कहा कि पार्टी ने 200 टिकटो के लिए करीब 12000 कार्यकर्ताओं से बात की है और उनकी राय जानी है। ऐसा सिर्फ भाजपा में होता है।
कांग्रेस को चुनौती विकास के मुददे पर बहस करे- जावडेकर ने कहा कि हम कांग्रेस को चुनौती देना चाहते है कि वह आए और हमसे विकास के मुददे पर बहस करे, ताकि जनता को भी पता चले कि किसने कितना काम किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gehlot is desperate and pilot over smart
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union human resource development minister prakash javadekar, former chief minister ashok gehlot, pcc cheif sachin pilot, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved