अमित शाह के दावे को बताया झूठाः सीएम बोले- राजस्थान पुलिस ने पकड़े थे मुल्जिम
जयपुर। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे। लेकिन, शुक्रवार को उदयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जो किया, वह गैर जिम्मेदाराना कार्य है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत ने यहां एक बयान में कहा कि अमित शाह ने उदयपुर में झूठ बोला कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को एनआईए ने पकड़ा था। जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के बाद महज 4 घंटों में राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना 28 जून, 2022 को हुई थी। जबकि एनआईए को इस केस की फाइल 2 जुलाई, 2022 को ट्रांसफर हुई थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संभवत: जानकारी में होगा कि ये दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्हें यह जांच करवानी चाहिए कि इन दोनों के मददगार कौन भाजपा नेता थे, जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे। एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई?
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के गांधी ग्राउंड में राजस्थान के मेवाड से चुनावी बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी राजनीति कर रहे हैं। उनकी मंशा हत्यारों को पकड़़ने की नहीं थी। एनआईए ने उन्हें पकड़ा, जबकि गहलोत बोलते हैं कार्रवाई नहीं हुई।
शाह ने कहाकि वह डंके की चोट पर बोलते हैं कि यदि गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में कराई होती तो आज हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। उनकी मंशा इसी से जाहिर है कि आज जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी बरी हो गए।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope