जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा की है। गहलोत ने कहा कि हमारे महापुरुष जाति धर्म एवं वर्ग की सीमाओं और लाभ की भावना से परे थे। विश्व ने इसी वजह से उन्हें सम्मान दिया। बीजेपी के लोग सम्मान का दिखावा करते हैं। दुर्भाग्य से भारतीय जनता पार्टी के लोग गांधीदर्शन से अनभिज्ञ हैं, उनकी सोच फायदा उठाने पर केंद्रित रहती है। आरएसएस और बीजेपी के लिए जाति, धर्म, वर्ग और लाभ सबसे बढक़र है. इस बात को अध्यक्ष अमित शाह का बयान पुन: प्रमाणित करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने महात्मा गांधी, स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के लिए लडऩे वालों को स्वतंत्रता संघर्ष के संदर्भ में टिप्पणी कर अपनी मानसिकता को उजागर किया है, शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्तियों को राष्ट्र नायकों का उल्लेख बेहद सम्मान और संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope