जयपुर । रिफाइनरी में देरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिये, साथ ही रिफाइनरी को लेकर नए समझौते को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को धन्यवाद देना चाहिये। यह कहना है बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत अब अपनी गलती की गलियां ढूढने में लगे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों ने वर्ष 2013 में भी कांग्रेस सरकार के एमओयू का विरोध किया था कि इसकी लागत ज्यादा है, इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह जानकारी नहीं थी कि एचपीसीएल ज्यादा फायदा ले रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा में रिफाइनरी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी ।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope