|
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर गायत्री वेदना निवारण केंद्र, हरिद्वार की प्रेरणा से जयपुर में एक भव्य योग एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि कैप्टन (सेवानिवृत्त) वीरेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान जोन समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल, भोजराज पारीक, रामबाबू सिंघल, ब्रजेश रावत एवं विनोद शाह ने भाग लिया।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक औषधीय पौधा भेंट किया गया, जिससे “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को सशक्त किया गया। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. प्रशांत भारद्वाज एवं कैप्टन वीरेंद्र सिंह शेखावत ने योग, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।
योगाचार्य रामेश्वर जी एवं उनकी टीम ने सहभागियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के विभिन्न क्रियात्मक अभ्यास करवाए, जिससे उपस्थितजन लाभान्वित हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन जयपुर उपजोन प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने किया। अंत में ओमप्रकाश अग्रवाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गायत्री परिवार ने न केवल योग के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का भी सशक्त संदेश दिया।
बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल
डेब्यू से पहले पापा को दिखाती थी प्रैक्टिस वीडियो, मिलती थी सलाह : शनाया कपूर
'आप जैसा कोई' के बाद आर. माधवन बोले, 'अब रोमांटिक फिल्मों के मौके कम मिलते हैं'
Daily Horoscope