• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहर को गारबेज फ्री की उच्चतम रेटिंग दिलाने के लिए जयपुर नगर निगम ने कसी कमर

Garbage will be picked up at night for the city to get the highest rate of garbage free - Jaipur News in Hindi

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 चल रहा है और नगर निगम भी जयपुर को नम्बर वन क्लीन सिटी का खिताब दिलाने के लिए रोज नई व्यवस्थाए कर रहा है। नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं जयपुर हैरिटेज प्रशासक विजयपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में ओपन डिपो तत्काल प्रभाव से उठने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए है कि ज्यादा से ज्यादा ओपन डिपो रात को ही साफ कर दिए जाए। सुबह के समय वहां कचरा इकट्ठा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी) की रेटिग में जयपुर को उच्चतम रेटिग मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में 1 हजार नम्बर जीएफसी रेटिग के है। वर्तमान में जयपुर की रेटिग 2 स्टार है जिसे उच्चतम प्राप्त करने के लिये निगम ने कमर कस ली है।
जीएफसी रेटिग के लिए नागरिक सहयोग करें-
उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की है कि कचरा पात्र और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाली गाड़ी में ही कचरा डाले। थडी़, ठेला एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वाले लोग अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास कचरा नहीं फैलने दे। कचरा नहीं फैले इसके लिए सभी डस्टबिन का प्रयोग करें।
ओडीएफ प्लस प्लस के लिए अगले माह आएगी टीम-
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत जीएफसी की उच्चतम रेटिग एवं ओडीएफ प्लस प्लस श्रेणी के लिए 1500 नम्बर निर्धारित है। इसमें से 1 हजार नम्बर जीएफसी रेटिग के एवं 500 नम्बर ओडीएफ प्लस प्लस के है। जयपुर शहर को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिले इसके लिए नागरिक भी सहयोग करें। गौरतलब है कि ओडीएफ प्लस प्लस रेटिग के लिए दिसम्बर में टीम जयपुर आएगी। प्रशासक विजयपाल सिंह ने कहा है कि सभी नागरिक शौचालय का प्रयोग करे। खुले में मल-मूत्र त्याग नहीं करें।
सबसे बड़ी भूमिका नागरिकों की, जागरूकता के लिए पूरे माह चलेगे कार्यक्रम-
शहर को क्लीन सिटी का दर्जा दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जयपुर के नागरिकों की होगी। आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए पूरे दिसम्बर माह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इसके तहत स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों, स्कूल/कोचिंग/काॅलेज, स्वयं सेवी संस्थाओं, होटल/रेस्टोरेन्ट/हाॅस्पिटल, व्यापार मण्डल, नागरिक विकास समिति, सिनेमा हाॅल संचालक आदि के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार जोन स्तर पर सार्वजनिक पार्कों, माॅल्स, सर्किल आदि में स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।
नुक्कड़ नाटक और वाॅलपेन्टिग्स से भी करेंगे जागरूक-
सिटी प्रोफाइल में वर्णित कच्ची बस्तियों एवं भीड़ भाड वाले इलाकों में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य आयोजित कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। वाॅलपेन्टिग, पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को जीवन्त किया जाएगा।
गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना-
गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आस-पास गंदगी मिलने पर उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशसक विजयपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि खुले में कचरा डालने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।
2 दिसम्बर को स्कूल/काॅलेज संचालकों की कार्यशाला-
2 दिसम्बर को स्कूल/काॅलेज एवं कोचिंग संचालकों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम के ई.सी हाॅल में दोपहर 12 बजे से आयोजित इस कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वे अपने संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में निगम का सहयोग करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Garbage will be picked up at night for the city to get the highest rate of garbage free
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: swachh survekshan -2020, jaipur municipal corporation, clean city, jaipur heritage, vijaypal singh, gfc, garbage free city, swachh survekshan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved