• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महेश नगर में हिप्नोटाइज करके आभूषण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

Gang that stole jewellery by hypnotising people busted in Mahesh Nagar - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पुलिस थाना महेश नगर ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शातिर बदमाश गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सम्मोहन (हिप्नोटाइज) के जरिए लोगों से आभूषण चुराने का काम कर रहा था। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनसे सोने की चेन बरामद की है।

परिवादी श्रीवत्सन ने पुलिस थाना महेश नगर में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बीनिधि 24 अक्टूबर को दिन में लगभग 12 बजे घर पर अकेली थी। उसी समय दो सरदार युवक "चंदा" मांगने के बहाने उनके घर आए। युवकों ने बीनिधि को बाहर बुलाकर पहले सम्मोहित किया और फिर कहा कि जो भी सोने की चीजें हैं, वह उन्हें निकालकर दे। इस दौरान बीनिधि ने अपने गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी उन पर दे दी।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ये युवक लगभग 15 मिनट तक घर में रुकने के बाद वहां से चले गए। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू की। श्री दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अति. पुलिस उपायुक्त श्री ललित किशोर शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त श्री यौनेश चौधरी और थाना प्रभारी श्रीमती कविता शर्मा के निर्देश पर टीम ने तकनीकी और आसूचना संकलन के आधार पर सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं : जसवीर ऊर्फ सोनू (34 वर्ष) निवासी 138 बडीदिया बस्ती, सुंदर पथ, अरविंद नगर, थाना सदर, जयपुर पश्चिम। डिंपल सिंह (30 वर्ष) निवासी प्लॉट नंबर 201, गली नंबर 05, बडोदिया बस्ती, थाना सदर, जयपुर पश्चिम।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सोने की चेन बरामद की है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सकेगा।
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि कैसे पुलिस समय पर कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने में सफल हो सकती है, जिससे आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुलिस का कहना है कि नागरिकों को ऐसे संदिग्ध गतिविधियों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gang that stole jewellery by hypnotising people busted in Mahesh Nagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gang, stole, jewellery, hypnotising, people, busted, mahesh, nagar, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved