• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फर्जी पुलिस बनकर अपहरण करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Gang posing as police officers busted, two accused arrested - Jaipur News in Hindi

लाल बत्ती की गाड़ी से दिया वारदात को अंजाम, ₹4 लाख की ली फिरौती जयपुर। अलवर जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना गोविंदगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों का अपहरण करता था और फिरौती वसूलता था। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका, वृत्ताधिकारी कैलाश जिंदल के सुपरविजन और एसएचओ बने सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की।
घटना के संबंध में फरियादी साजिद निवासी धांधोली ने इस्तगासे के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जून को चार-पाँच व्यक्ति लाल बत्ती लगी गाड़ी लेकर उसकी ई-मित्र की दुकान पर आए। उन्होंने खुद को हरियाणा पुलिस बताया और उसका अपहरण कर लिया और दुकान से नकदी, मोबाइल और कंप्यूटर जैसे सामान भी लूट लिए।
अपहृत व्यक्ति के परिजनों ने आरोपी असलूप उर्फ काला निवासी धांधोली और साजिद उर्फ काला निवासी हुसैपुर को ₹4 लाख की फिरौती की राशि दी, जिसके बाद साजिद को छोड़ा गया।
तकनीकी सहायता और आसूचना संकलन के आधार पर थाना गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने शनिवार 18 अक्टूबर को दो आरोपियों को साजिद उर्फ काला मेव पुत्र इन्नस खान (32) निवासी हुसैपुर थाना सीकरी जिला डीग और निरजू गुर्जर पुत्र वासुदेव (34) निवासी कनवाडा थाना कामां जिला डीग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इनसे पूछताछ जारी है ताकि जिले में हुई ऐसी अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। इस कार्रवाई में एएसआई हीरू लाल, कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, श्रीनाथ, बृजेश कुमार, राजवीर और मोहम्मद शरीफ भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gang posing as police officers busted, two accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gang posing, police, officers, busted, two accused, arrested, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved