जयपुर । राजधानी पुलिस ने जयपुर में अपहरण कर रूपये लेने वाली गैंग का खुलासा किया है । पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना मोहसीन खान उर्फ बबलू समेत चार आरोपियों को धरदबोचा है । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन सिफ्ट डिजाइर भी बरामद की है । योगेश गोयल, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर ने बताया कि 25 जनवरी को पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण ईलाके में गुर्जर की थड़ी से एक व्यक्ति से अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर मारपीट की और रूपये अपने जानकारों के पास ट्रान्सफर करवा लिये, जो सम्भवतया एक गैंग कर रही थी । इस प्रकार की घटना करने वाली गैंग पर निगरानी के लिए पुलिस सर्किल मानसरोवर जयपुर दक्षिण में की टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम को पता चला कि घटना को अन्जाम देने वाले आरोपीगण और वाहन आरजे 37 सीबी 3641 गांव गारिंडा, सीकर में है।सूचना के आधार पर आरोपी मोहसीन खान उर्फ बबलू को गांव ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गारिंडा, थाना फतेहपुर सदर, जिला सीकर से वाहन समेत धरदबोचा गया । जबकि अन्य आरोपी अनीश खान, मास्टर माईड सोनू यादव, मोहम्मद इदरिश को दस्तयाब किया जाकर गहन व तकनीकी आधार पर पुछताछ की गई तो आरोपीगणों ने घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया जिस पर आरोपियों को प्रकरण हाजा में बापर्दा गिरफ्तार किया ।
तरीका वारदात:- आरोपीगण वाहनों की रिकवरी ऐजेन्ट का काम करते है, जो रात्रि के समयजयपुर शहर में घुमते रहते है। अकेला व्यक्ति मिलने पर रास्ता पुछने का बहाना बनाकर अपने
वाहन में बिठा लेते है, मारपीट कर विडियों बना लेेते है, फोन पे या एटीएम से रूपये निकलवाकर
प्राप्त कर लेते है तथा वारदात को अन्जाम देकर अपने-अपने गांव चले जाते है।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope