जयपुर। एयरपोर्ट पर मंगलवार को अचानक मुस्तैद हुई पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स से एययरपोर्ट के अंदर का माहौल एकदम से बदल गया। सुरक्षा एंजेंसियों की अचानक जांच से यात्री सकते में आ गए। जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट के एरिऐ में बम होने की सूचना के चलते सघन जांच की गई। लेकिन मामला अंदरूनी मॉर्कड्रील का निकला। जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सास ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट के अंदरूनी एरिऐ में बम की सूचना दी गई और इसके बाद सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने तलाश के सघन जांच की गई। बताया जा रहा है कि अंदरूनी मॉकड्रील के तहत सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने यात्रियों को एक ओर कर जांच की। मॉकड्रील के दौरान एयरपोर्ट के अंदरूनी एरिऐ में आपत्तिजनक बैग को तलाश कर सांकेतिक बम को निष्क्रिय किया गया। वहीं बम निरोधक दस्ता सहित डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और बम को ढूढ निकाला।
जयपुर एयरपोर्ट पर अंदरूनी मॉकड्रिल में यात्री सकते में आ गए। यात्रियों को लेने आए परिजन भी एक बारगी सकपका गए। हालांकि कुछ समय बाद ही यात्रियों को मॉकड्रील की जानकारी देने के बाद यात्री और उनके परिजन सामान्य हुए। मार्कड्रील का लाइट के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं हुआ।
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.00% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope