जयपुर । प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 6500 ग्राम पंचायतों से 65000 व्यक्ति चिह्नित किए जा चुके है। जो सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संबंधित ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सड़क सुरक्षा संबंधी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि ग्राम पंचायत लेवल पर सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के मामले में राजस्थान पूरे देश में सातवें नंबर पर है।
गृहमंत्री ने यह माना कि ओवरलोडेड वाहनों से सड़क हादसा होने पर संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारी पर सौ प्रतिशत कार्रवाई नहीं हो पा रही है, लेकिन जहां बड़े हादसे हो जाते है. वहां पर संबंधित थानाधिकारी पर गृह विभाग की तरफ से कार्रवाई होती है।
बैठक के बाद परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बताया कि डीग से बहरोड तक एक मॉडल रोड बनाया जाएगा। इस पर 32 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बहरोड से किशनगढ़ तक लेन सिस्टम से ट्रैफिक चलाने का भी फैसला किया गया है।
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 2,259 नए मामले, दर्ज हुई 20 लोगों की मौत
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope