जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने गत दिनों सैलून पर फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने के मामले में सोमवार को चार बदमाशोंं को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरापियों से पूछताछ कर फरार साथी व वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार की जानकारी जुटा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामनिवास मीना उर्फ रामू उर्फ रिंकू (26) निवासी टोडाभीम करौली हाल गोल्डन डॉम गेट नंबर-2 के पास जगतपुरा, संतराम मीना उर्फ संतु (24) निवासी रामपुरा रैणी अलवर हाल जगतपुरा प्रतापनगर, ओमकार मीना उर्फ ओपी (27) निवासी ग्राम जामडोली रैणी अलवर हाल जगतपुरा प्रतापनगर और हेमसिंह मीना उर्फ हेमू (25) वैर भरतपुर हाल आरतीनगर महल रोड जगतपुरा का रहने वाला है।
कोरोना से ज्यादा भारत में सड़क हादसों से रोजाना 415 लोगों की मौत, देश की जीडीपी को 3 फीसदी नुकसान
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
किसान आंदोलन : राकेश टिकैत बोले- हम झगड़ा नहीं करेंगे, बल्कि गण का उत्सव मनाएंगे
Daily Horoscope