• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रीट परीक्षा में फर्जी छात्र बैठाने वाली गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार, 5.60 लाख रुपये नकद, दो गाड़ियां जब्त

Four accused of gang who put fake students in REET exam arrested, Rs 5.60 lakh in cash, two vehicles seized - Jaipur News in Hindi

दौसा। कोतवाली दौसा पुलिस ने गुरुवार को फर्जी अभ्यर्थी बैठा रीट परीक्षा पास कराने का झांसा देकर लाखो रूपये की मोटी रकम वसुलने वाली गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ब्रेजा व एक क्रेटा कार व 5.60 लाख की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश मीना पुत्र गिर्राज प्रसाद (25) व दशरथ सिंह मीना पुत्र शिव लाल (30) पाटन थाना सिकन्दरा जिला दौसा तथा करण सिंह मीना पुत्र प्रकाश सिंह (24) चैनपुरा थाना नादौती जिला करौली व.सुमेर मीना पुत्र किशोरी लाल (35) मुडियांखेडा थाना मानपुर जिला दौसा के रहने वाले है।



दौसा एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिमों के मोबाईल की चैकिंग में रीट भर्ती परीक्षा से संबंधित चैट व रिकाॅर्डिग मिली। पूछताछ किये जाने पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में लिये गये करोडो रूपये के लेन देन का हिसाब मिला है। अभियुक्तो से कोचिंग संस्थानो व खोली गई लाईब्रेरियों से भी जुडे होने की बात सामने आई है जिसके बार में व गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तो के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।


जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया व दौसा एसपी अनिल कुमार के निर्देशानुसार रविवार को आयोजित रीट परीक्षा को लेकर शहर में एएसपी लाल चन्द कायल व सीओ दीपक कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कोतवाली दौसा लाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर परीक्षा में फर्जीवाडे को रोकने के लिए सख्ती से नाकाबन्दी की जा रही है। गश्त के दौरान टीम ने शहर में घूमती एक सन्दिग्ध क्रेटा कार का पीछा कर पीजी काॅलेज के सामने रूकवाया गया। कार में तीन युवक बैठे मिले। पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर कार की तलाशी ली तो कुल 5 लाख नगदी मिली। नगदी के बारें में सख्ताई से पूछा तो आरोपित रमेश व करण सिंह ने बताया कि रीट परीक्षा पास करवाने की एवज में हाल जयपुर निवासी राजेन्द्र मीना से वो ये रुपये लाये है। राजेन्द्र की जगह किसी दुसरे अभ्यर्थी को बैठा परीक्षा पास करवाने की एवज में सुमेर सिंह मीना निवासी मुडिया खेडा को 5 लाख रुपये देना बताया। इस पर सुमेर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four accused of gang who put fake students in REET exam arrested, Rs 5.60 lakh in cash, two vehicles seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reet exam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved