जयपुर। देश के पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत की पुण्य तिथि पर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर शहर भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे शहर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्व. शेखावत के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने स्व. भैरोंसिंह सिंह शेखावत की कार्यशैली को याद किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान कहा गया कि शेखावत ने हमेशा गरीब को गणेश मान कर कार्य किया। उनके द्वारा ही देश में सर्व प्रथम पार्टी के मूलभूत सिद्धांत अन्तोदय को वास्तविक कार्य योजना के रूप में राजस्थान में लागू किया गया। राजस्थान के सर्वागिण विकास के लिए उन्होंने अनेक कार्य करते हुए प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी मे शामिल करवाया।
स्व. शेखावत ने पार्टी को एक पारिवारिक माहोल मे कार्य करते हुए बढाया, जिससे कार्यकर्ता को यह लगता था की वे एक पार्टी मे नहीं बल्कि परिवार मे कार्य कर रहे हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे।
श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चैलावत, उप महापौर मनोज भारद्वाज, शहर महामंत्री रामकुमार रोहिल्ला, नरेश शर्मा, मंत्री रघुनाथ नरेड़ी, रामकिशन शर्मा, कार्यालय मंत्री दीपक जैन सहित अनैक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 42 और कांग्रेस की 34 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम
हरियाणा के 'गहलोत' और 'पायलट' ने डुबाई कांग्रेस की नैया, अब हुड्डा और शैलजा का क्या होगा?
Daily Horoscope