• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का इंतकाल : लंबे समय से थे बीमार, अशोक गहलोत ने कहा— मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति

Former Rajya Sabha MP Ashk Ali Tak passes away: He was ill for a long time, Ashok Gehlot said, It a personal loss for me. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे अश्क अली टाक का रविवार देर रात इंतकाल हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके इंतकाल की खबर से राजस्थान की राजनीति में गहरा शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, टाक को सोमवार सुबह विद्याधर नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन अपनी सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण के लिए उन्हें हमेशा जाना जाता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टाक के इंतकाल पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अश्क अली टाक के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा—“अश्क अली टाक के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने अपनी लम्बी राजनीतिक यात्रा में कई मुकाम हासिल किए। पार्टी संगठन को मजबूत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।
गहलोत ने आगे कहा कि टाक ने अपने कार्यकाल में पूरे प्रदेश का दौरा किया, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिली। “ऐसे दौरे बहुत कम लोग कर पाते हैं। पार्टी ने जब भी उन्हें जिम्मेदारी दी, उन्होंने उसे पूरी निष्ठा से निभाया।”
अश्क अली टाक का नाम राजस्थान कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल रहा, जिन्होंने युवा संगठन से लेकर संसद तक का सफर तय किया। वे NSUI और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके थे। साथ ही, उन्होंने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के रूप में भी सेवाएं दीं। राज्यसभा में भी उन्होंने अल्पसंख्यक, शिक्षा और सामाजिक समानता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया।
राजनीति में अपने सौम्य स्वभाव और सहज व्यवहार के कारण टाक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। पार्टी के कार्यक्रमों में वे अक्सर सक्रिय रूप से उपस्थित रहते थे, चाहे तबियत कमजोर ही क्यों न हो।
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
अश्क अली टाक के निधन की खबर फैलते ही कांग्रेस सहित पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर उनके योगदान को याद किया और श्रद्धांजलि दी।
अश्क अली टाक की सादगी, सेवा और समर्पण को राजस्थान की राजनीति लंबे समय तक याद रखेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former Rajya Sabha MP Ashk Ali Tak passes away: He was ill for a long time, Ashok Gehlot said, It a personal loss for me.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former rajya sabha, mp, ashk ali tak, passes away, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved